देवसारा फीलिंग स्टेशन पर एचपी गैस के 5 किलो अप्पू सिलेंडर की बिक्री शुरू

Listen to this article

*देवसारा फीलिंग स्टेशन पर एचपी गैस के 5 किलो अप्पू सिलिंडर की बिक्री शुरू*

एचपीसीएल की गैस एजेंसी के साथ अनुबंध के माध्यम से उज्जैन स्थित देवसारा फिलिंग स्टेशन पर आज से एचपी गैस के 5 किलो के अप्पू सिलिंडर की बिक्री प्रारम्भ की गई है।
एचपीसीएल के अंचल प्रमुख श्री संजय माथुर ने इस मौके पर उपस्थित होकर उद्घाटन किया एवं सभी को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा हर रिटेल आउटलेट कई उत्पादों से सज्जित होता है, 5 किलो का यह अप्पू सिलिंडर इसी कड़ी में एक नया उत्पाद है। इस मौके पर इंदौर क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख पंकज चौधरी एवं एचपीसीएल के एलपीजी एवं रिटेल के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
उज्जैन के एलपीजी बिक्री अधिकारी ने बताया कि 5 किलो के अप्पू सिलिंडर को खरीदने के लिए पते के प्रमाण की आवश्यकता नहीं है। एक बार सिलिंडर लेने पर यह सिलिंडर ग्राहक का हो जाता है जिसे वह किसी भी गैस एजेंसी से रिफिल करवा सकता है। रिटेल आउटलेट के माध्यम से अप्पू सिलिंडर प्रदान करने की यह अभिनव पहल निश्चित रूप से ग्राहकों को अधिक सुविधा और विकल्प प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उज्जैन के समस्त डिस्ट्रीब्यूटर उपस्थित थे फ्लेम एन फ्लेम गैस एजेंसी से अमित भारतीय जय गैस एजेंसी से सुरेश जैन उज्जैन गैस एजेंसी अनिल अखंड शक्ति गैस एजेंसी से परमानंद सिंह जी अरिहंत गैस एजेंसी से श्री रमेश जी जैन साहब

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे