उज्जैन जन कल्याण समिति समन्वय मध्यप्रदेश जन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में झोन कृमांक 1 का प्रशिक्षण एक गार्डन में खाक चोक पर सम्पन्न हुआ

Listen to this article

साथी जन कल्याण समिति समन्वय मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में झोन क्रमांक 1 का प्रशिक्षण उत्सव गार्डन खाक चौक उज्जैन पर की गया जिसमें वार्ड से पधारे संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे कार्य क्रम का संचालन वीरेंद्र जी उपाध्यक्ष ने किया व भारत माता का पूजन जिला समन्वयक सचिन जी शिम्पी एवं विवेकानंद करियर मार्गदर्शन से पधारे अतुल जी ने किया कार्यक्रम के प्रथम से अतुल जी ने कहा की व्यक्तित्व विकास समाज समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति स्वामी विवेकानंद के जैसा सोचे समझे( दीन दुखियों) की सेवा व समाज में अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को सहायता प्रदान करना ताकि उनके जीवन एक नई दिशा सके जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने दीन दुखियों निर्धनों की सहायता की समाज में अलख जगाने का कार्य किया वह हर वर्ग जाति पाति के भेद को मिटाने का प्रयास स्वामी जी ने किया यदि हम उनके जीवन में एक बिंदु भी लेकर के यदि हम चलें निश्चित रूप से हम हमारे जीवन के उद्देश्य को पूर्ण समझे गे स्वामी जी ने जो आवश्यकता मंद व्यक्ति है उसकी आवश्यकता ओं कीपूर्ति की ताकी अपने जीवन सरल व सम्मान पूर्वक अपने जीवन व्यापन कर सके व अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा कर सके सभी कार्य स्वामी विवेकानंद ने अपने जीवन में जो कार्य किये अतुलनीय है

जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सचिन जी शिंपी जी ने आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डाला समस्त वार्ड विकास की बात कही साथ ही श्री सचिन जी सम्पी के जन्म उत्सव भी मनाया गया साल, श्री फल , पुष्प माला से आदर्णीय का सम्मान किया इस अवसर पर कैलाश जी यादव , राजेन्द्र जी सोनी , रचना शर्मा , ज्ञानी चरण सिंह , डॉ निजाम हाशमी , हर्षद ठाकरे, वीरेंद्र जी उपाध्याय, रितेश जी परमार व जनअभियान परिषद के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित थे
उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त अरुण जी व्यास ब्लाक समन्वयक उज्जैन ने किया
समस्त जानकारी रचना शर्मा द्वारा दी गई

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे