उज्जैन राष्ट्रीय मल्लखम प्रतियोगिता के पूर्व मल्लखम्भ पूजन किया गया

Listen to this article

राष्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता के पूर्व हुआ मल्लखम्भ पूजन
उज्जैन। 26 सितंबर से माधव सेवा न्यास में होने जा रही राष्ट्रीय मल्लखम्भ प्रतियोगिता के पूर्व मल्लखम्भ पूजन महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति विनीत गिरी जी महाराज के कर कमलों से हुआ।
इस अवसर पर माधव सेवा न्यास अध्यक्ष विजय केवलिया, म.प्र. मल्लखंब एसोसिएशन अध्यक्ष सोनू गेहलोत, राष्ट्रीय मल्लखंब फेडरेशन के कोषाध्यक्ष किशोरीशरण श्रीवास्तव, द्रोणाचार्य अवार्डी योगेश मालवीय, कोच मोहनलाल बंबोरिया, राहुल बारोट, धर्मेन्द्र सोलंकी, चंकी रावत, दिलीप जैन, अजय विपट आदि उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी दीपक जैन ने दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे