वर्मा कालोनी के निवासी सार्वजनिक रास्ते पर मकान बनाकर रास्ते को बन्द किया जा रहा है। अनिता पति भरतलाल पाटीदार महिला द्वारा मक्सी रोड उज्जैन पर यह आरोप राजेश मालवीय एवं वहा के रहवासियों ने पत्रकार वार्ता में जानकारी दी

Listen to this article

उज्जैन वार्ड क्र. 40 मक्सी रोड स्थित वर्मा कालोनी पंवासा थाने के पास गली नं. 1 में विगत कई वर्षों से लोग निवासरत हैं। सभी के स्वामित्व की रजिस्ट्रीया है जो कि वर्ष 1995 से लगायात है। रजिस्ट्रीयों में स्पष्ट शब्दों में चर्तुसीमा दर्शायी गई है उसमे उत्तर से दक्षिण की और जाने वाले मक्सी रोड़ पहुँच मार्ग की चौड़ाई को 20 फीट होना बताया गया है।
जनसुनवाई तहसीलदार कलेक्टर सभी से गुहार लगाई
अनिता पाटीदार w/o भरतलाल पाटीदार नामक महिला निवासी घिनोदा तह खाचरोद द्वारा उक्त 20 फीट चौड़े मार्ग के पास वाला भूखण्ड वर्ष 2019 में विक्रय किया गया अनिता पाटिदार द्वारा भ्रामक जानकारी देते हुए रजिस्ट्री करवाई जो कि चर्तुसीमा में यह दर्शाया गया है की पूर्व में शामलाती पेलेस आठ फिट रास्ता एवं पश्चिम में राजेश जुनेजा की भूमि को दर्शाया गया है जो कि असत्य व भ्रामक जानकारी है जबकि वास्तविकता में पूर्व 20 फीट का रास्ता है उसके बाद अशोक सिसोदिया का भूखण्ड है एवं अशोक सिसोदिया की रजिस्ट्री में पश्चिम की और 20 फीट का रास्ता दर्शित है एवं पश्चिम निहालसिंह वर्मा का भूखण्ड है जिसकी रजिस्ट्री 2013 की है अनिता पाटिदार द्वारा गलत तरिके से रास्ते पर भवन निर्माण किया जा रहा है जिसके बारे हम रहवासियों द्वारा पूर्व में प्रशासनिक अधिकारीयों को अवगत करवाया परन्तु कही से किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई।
इसमें वर्मा कालोनी के निवासी मनीष सोलंकी मुकेश राजोरिया सोहन चौहान पंकज हनोदिया रविन्द्र चौहान प्रसाद वर्गीस तरुण राजोरिया संजय चौहान सांसद ड्राइवर गोपाल चौहान आदि उपस्थित थे

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे