उज्जैन नीलगंगा थाने को मिली बडी सफलता रात्रि गश्त मे आरोपियों को अवैध रूप से शराब ले जाते किया गिरफ्तार 117 बल्क लीटर किमत 55250/-रुपये की

Listen to this article

*थाना नीलगंगा पुलिस को मिली सफलता*।
*दौराने रात्रि गश्त आरोपियों को अवैध रूप से शराब ले जाते किया गिरफ्तार*।
*एक अल्टो कार मय अवैध शराब लगभग 117 बल्क लीटर किमती लगभग 55250/- रुपये के जप्त*।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं, परिवहन एवं शराब तस्करी वालों पर अंकुश लगाने , रात्रि गस्त सघनता से करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *श्री अमरेंद्र सिंह* व नगर पुलिस अधिक्षक *श्री वंदना चौहान* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलगंगा *श्री तरुण कुरील* के व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के पालन में कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.09.2021 को अवैध रूप से कार में ले जाई जा रही 13 पेटी मे कुल 117 बल्क लीटर देशी प्लेन शराब पकड़ी व आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जप्त की गई।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाही* –
दिनांक 05.09.21 दौराने रात्रि गस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अपनी अल्टो कार क्र. MP09CY.5306 में अवैध शराब भर कर बड़नगर की ओर से उज्जैन शहर में आ रहा है जो बड़नगर बायपास से होकर निकलेगा। मुख्बिर सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रथम आरोपी निवासी गणेश कालोनी जयसिहपुरा थाना महाकाल उज्जैन को पकडा गया उक्त आरोपी के कब्जे से देशी मदिरा प्लेन के 180 एम.एल की कुल 13 पेटिया बल्क 117 लीटर कीमत करीब 55,250/- रूपए धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के तहत जब्त की की गयी । दौराने कार्यवाही 01 आरोपी (वाहन चालक निवासी भारतीय ज्ञानपीठ के पास धन्नालाल की चाल उज्जैन ) मौके से भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है ।उक्त आरोपीगण के विरूद्ध थाना नीलगंगा पर अपराध क्रमांक 611/2021 का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपीगण से जब्त शराब के संबंध मे बारीकि से पूछताछ की जा रही है
*जप्त माल मश्रुका*
आरोपी के कब्जे से अल्टो कार क्र. MP09CY.5306 मे रखी कुल 13 पेटी देशी प्लेन शराब जिसमें कुल 650 क्वार्टर में कुल लगभग 117 बल्क लीटर अवैध प्लेन देशी शराब कीमती लगभग 55250/- रुपये एवम अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त एक अल्टो कार क MP09CY.5306 कीमती 2.50 लाख रुपये जब्त किये गए ।
*सराहनीय भुमिका*
थाना प्रभारी नीलगंगा श्री तरुण कुरील, उनि रितू सिकरवार , सउनि मनोहर वर्मां, आऱ 1352, आर 1811 भोजराज व अन्य पुलिस बल थाना नीलगंगा की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे