उज्जैन जिले में बडते अपराधो पर अंकुश लगाने के हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की कई प्रकरण दर्ज

Listen to this article

*जिले में अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*।
*अवैध शराब परिवहन करते आरोपियों पर प्रकरण दर्ज*।
*अवैध हथियार लेकर घूमते व लोगों को डराते धमकाते पाए जाने पर आरोपियों पर किया प्रकरण दर्ज*।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन “ *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* ” के निर्देशन मे जिले में कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्रवाई जारी है। अभियान के तहत शराब का अवैध रुप से क्रय-विक्रय, परिवहन, व विनिर्माण करने, गैरकानुनी रुप से जुऑ/सट्टा चलाने वालों, गुण्डा-बदमाशो आदि पर कार्यवाही जारी है, साथ ही अवैध गतिविधिया संचालित करने व क्षैत्र में अस्थिरता फैलाने वालो पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी जारी है।
*प्रतिबंधात्मक कार्यवाही*
उज्जैन के सभी शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षैत्र में मारपीट करने,डराने धमकाने, आदि कर आतंक फैलाने वाले गुंडा बदमाश पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए 31 प्रकरण दर्ज कर 52 आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
आबकारी अधिनियम*

*थाना महिदपुर* क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से 7 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब कीमती लगभग 700/- रुपए ले जाते हुए पकड़ा। जिस पर से आरोपी के विरुद्ध प्रकरण क्रमांक 393/21 धारा 34 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया।
*25 आर्म्स एक्ट*
*थाना महाकाल* क्षेत्र में पांच आरोपियों को अवैध रूप से एटीएम की लूट की योजना बनाते हुए मय एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक आरि का पत्ता ,एक चाकू व एक लोहे के पाइप के साथ पकड़े जाने पर पुलिस बल द्वारा कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 629/21 धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
*थाना बड़नगर* क्षेत्र में एक आरोपी को अवैध रूप से एक लोहे का धारदार चाकू लेकर घूमते पाए जाने पर आरोपी पर कार्यवाही करते हुए पुलिस बल द्वारा अपराध क्रमांक 664/2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे