🚩 *श्री वीर हनुमानजी महाराज के दरबार में भक्तों ने 2 घंटे में बनाए 11 हजार पार्थिव शिवलिंग..* 🚩
श्रावण मास में जनकल्याण की कामना से महाकाल वन क्षेत्र, कुम्हारवाड़ा, कार्तिकचौक, उज्जैन स्थित स्वयं – भू प्राचीन दक्षिणमुखी *श्री वीर हनुमान मंदिर* पर हरियाली अमावस्या पर्व पर दोपहर 2 शाम 4 बजे तक 51 भक्तों ने 11 हजार पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर उनका पंचामृत से अभिषेक, पूजन व महाआरती कर उन्हें शिप्रा में विसर्जन किया.. *
2021-08-09