चौरासी महादेव की अनुपम यात्रा एंव उज्जैन की शान लघु फिल्म विमोचन समारोह ऊँकारा शिवोहम् एंव विंग्ज मोशन एंव पिक्चर्स एल.एल.पी मुंबई द्वारा उज्जैन के ऐतिहासिक धर्मिक पौराणिक सांस्कृतिक वैभव पर आर्कषकलघु फिल्म का निर्माण किया गया है…
इस फिल्म के अतंर्गत अवंतिका नगरी के चौरासी महादेव, उज्जैन की शान, उज्जैन के दर्शनिय स्थल, उज्जैन के मिष्ठान काष्ट कला, प्रिन्ट कला में भी समाहीत किया गया हैं।
ऊँकारा शिवोहम के निर्देशन मंगेश लाड़ एंव मोनिका वगुल ने बताया कि 8 सितंबर रविवार को प्रातः 11 बजे होटल सॉलिटियर
चौरासी महादेव की अनुपम यात्रा एंव उज्जैन की शान लघु फिल्म का विमोचन समारोह आयोजित किया गया हैं। समारोह के
विशेष अतिथी उच्च शिक्षामंत्री डा. मोहन यादव, विधायक पारस जैन,
पूर्व विधायक श्रीराजेन्द्र भारती, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीविशाल हाड़ा रहें।
अतिविशिष्ठ अतिथी में जोतिषार्चाय पं. आनंदशंकर व्यास, इतिहास कार श्रीभगवतीलाल राजप्रोहित, वेद मर्मग्य, पं. राजेन्द्र व्यास, पं. केदारनाथ शुक्ला, काष्ठ कला विशेषज्ञ श्रीराधा किशन वाडिया रहेंगे। ज्योतिष, वेद, कर्मकाण्ड
– समारोह के अंतर्गत व्यापारिक व्यवसायी क्षेत्र में उज्जैन के गौरव महानुभवों को सम्मानित किया
ओम अमरनाथ सुरेन्द्र सिंह अरोरा सुधीर भाई जी गोयल गायत्री परिवार के देवेन्द्र पुरोहित आदि