अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत के कार्यकर्ता 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनायगे

Listen to this article

जब हम गुलामी के उस दौर की कल्पना करते हैं जहां करोड़ों करोड़ों लोग ने सदियों तक आजादी की एक सुबह का इंतजार किया तब एहसास और बढ़ता है कि आजादी के 75 साल का अवसर कितना ऐतिहासिक और कितना ही गौरवशाली पल है, इस पर्व मे शाश्वत भारत की परंपरा भी है स्वाधीनता संग्राम की परछाई भी है और आजाद भारत की गौरवान्वित करने वाली प्रगति भी है। इसी महत्व को युवाओं के बीच ले जाने हेतु विद्यार्थी

परिषद मालवा प्रांत 15 अगस्त 2021 से अमृत महोत्सव प्रारंभ करने जा रही है। इस अभियान के निमित्त अभाविप ने पहले चरण में उज्जैन महानगर के अंतर्गत 151 ऐसे स्थान चयनित किए हैं जहां वे समाजजनो के साथ मिलकर 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इस अभियान में अभाविप 1500 से अधिक कार्यकर्ता और सामान्य छात्र हिस्सा लेंगे, जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को स्वतंत्रता का महत्व समझाएंगे और उनके साथ मिलकर उसी स्थान पर 15 अगस्त को ध्वजारोहण करेंगे।

15 अगस्त से प्रारंभ होकर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के निमित्त विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम पूरे वर्ष आयोजित किए जाएंगे जिसमें गांव में इंटरशिप प्रोग्राम, स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी एकत्रित करेंगे, राष्ट्रीय कथा, भारत गौरव रथ यात्रा, भारत माता वा महापुरुषों के चित्र वितरण करेंगे इसी के निमित्त आज अभाविप ने इस अभियान का पोस्टर विमोचन किया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे