7 अगस्त को जिले की 766 उचित मूल्य दुकानों पर होगा अन्नोत्सव का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने आज गुरूवार को लोकशक्ति भवन पत्रकारों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की योजनाओं की जानकारी दी की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सभी गरीब वर्गों के लोग को 7 अगस्त। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुडे हितग्राहियों को 10 किलो ग्राम क्षमता के थैला/बैग में राषन वितरण का कार्यक्रम अन्नोत्सव 07 अगस्त को 766 जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकान पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित होगा आंमत्रित करने हेतु प्रत्येक हितग्राहियों को 6 अगस्त तक घर-घर जाकर पीले चावल देकर आंमत्रित किया जाऐगा
अन्नोत्सव प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। 11 बजे तक स्थानीय मुख्य अतिथि का उद्वोधन एवं स्थानीय कार्यक्रम, 11 बजे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आनलाईन जुडना, 11 से 11.20 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हितग्राहियों से सीधे संवाद कार्यक्रम, प्रधानमंत्री का उद्वोधन 11.20 तक उसके पश्चात स्थानीय स्तर पर थैलों में राषन का वितरण संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा। प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों पर 100 हितग्राहियों को 10 किलो ग्राम क्षमता का थैला वितरण किया जावेगा
रक्षा बंधन पर्व पर हमारी कार्यकर्ताऐ बहने बाडर पर सैनिक भाईयो को राखी बाँधेगी ओर कोविड महामारी के समय डेड बाडी को किसी को छुना नहीं था ओर उन नौजवानों ने ऎसे मे डेड बाडियो को लोगो तक एवं चक्रतीथ तक पहुंचने मे मदद की ऐसे नौजवान कर्मचारियों का सम्मान किया जाऐगा