डॉ सोनल सिंह के नाम से दिया जाएगा बेस्ट टीचर अवॉर्ड कायस्थ समाज ने जताया हर्ष सिंह का किया अभिनंदन

Listen to this article

उज्जैन । कायस्थ समाज की बेटी एवं सम्राट विक्रमादित्य विवि की पूर्व प्रोफेसर तथा कला संकाय विभागाध्यक्ष डॉक्टर सोनल सिंह के नाम से बेस्ट एलआईएस टीचर अवार्ड दिया जायेगा। अवॉर्ड की घोषणा के बाद समाज जनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ सोनल सिंह का अभिनदन किया। समाज के लिए यह पल अति गौरवान्वित करने वाले है जब समाज की बेटी को इतिहास में पहलीबार इतना बड़ा सम्मान मिला है।उज्जैन कायस्थ समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय की कला संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आचार्य डॉ. सोनल सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट कार्यों के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान कायम की है I आप मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में संचालित पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान अध्ययनशाला की पहली और एकमात्र महिला आचार्य रही हैं I पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पण को देखते हुए सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन, आगरा ने प्रोफेसर सोनल सिंह बेस्ट एलआईएस टीचर अवार्ड घोषित किया है I क्या है यह अवॉर्ड यह अवार्ड पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षक को प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जायेगा I डॉ. सोनल सिंह के नाम से घोषित बेस्ट एलआईएस टीचर अवार्ड का आयोजन पहली बार स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में हुआ, जहाँ कुलपति प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया I इस अवार्ड के लिए डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सागर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र कुमार को बेस्ट एलआईएस टीचर 2025 के लिए चयनित किया जाकर उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया डॉक्टर सिंह की उपलब्धि नारी शक्ति की बनी प्रेरणा डॉ. सिंह ने लगभग 36 वर्षों के सेवाकाल में अनेक शोध कार्य करवाए I आपके 200 से अधिक शोध पत्र एवं 18 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं I डॉ. सिंह ने विक्रम विश्वविद्यालय की ही छात्रा रहते हुए प्राणिशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की I इसके बाद पुस्तकालय विज्ञान विषय में रूचि होने से डॉ. सिंह ने लाइब्रेरी साइंस विषय में भी बी.लिब., एम.लिब. और पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की डॉ. सिंह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय विक्रम विश्वविद्यालय की प्रथम छात्रा रही उनकी दिवंगत माताजी श्रीमती कमला श्रीवास्तव को देती हैं कायस्थ समाज ने सिंह का किया अभिनन्दन.श्रीमती सिंह का अवॉर्ड की घोषणा के बाद कायस्थ समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव सहित उर्मिला श्रीवास्तव, अनुपमा श्रीवास्तव, चेतना श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव , नेहा श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, आशीष अष्ठाना, चेतन श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे