उज्जैन दिनांक 5 अक्टूबर श्री डॉ रामेश्वर दास जी महाराज अखाड़ा परिषद उज्जैन ने चैतन्य व्यास को बगलामुखी सिद्ध पीठ धाम का महंत घोषित किया चेतन दास से बने चैतन्य महाराज ने बताया कि मैं खाकी अखाड़े से विगत 25 वर्षों से जुड़ा हूं आज मेरे गुरु मंहत रामेश्वर दास जी ने सभी साधु संतों की उपस्थिति में बगलामुखी सिद्ध पीठ धाम का महंत घोषित किया है सभी संतो के आशीर्वाद से आज से मैं महंत चैतन्य व्यास कहलाऊंगा इस आयोजन में पधारे संत जनमहंत डॉ.रामेश्वर दास जी महाराज, अखाड़ा परिषद उज्जैन,महंत दिग्विजय दास जी महाराज, निर्वाणी अखाड़ा उज्जैन महंत तुलसीदास जी खाखी अखाड़ा महंत हरिहर जी रसिक खेड़ापति हनुमान, महंत रामनाथ जी महाराज भरतरिगुफा महंत भगवानदास जी निर्मोही अखाड़ा महन्त रामचन्द्र दास जी दिगम्बर अखाड़ा आचार्य नरेंद्र जी वैष्णव चारभुजा मंदिर आदि की उपस्थित में संपन्न किया गया
2025-10-05