जंगम युग प्रधान, बृहद भट्टारक खरतरगच्छाधिपति 1008 श्रीपूज्य आचार्य श्री जिनचन्द्र सूरिजी महाराज साहब के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5 अक्टूबर को देशभर की 100 से अधिक दादावाड़ियों में दादागुरुदेव की अष्टप्रकारी पूजा और विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।मुख्य समारोह कोलकाता स्थित मानिकतला दादावाड़ी में श्रीपूज्य जी के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। प्रातः 8:00 बजे से आरंभ होने वाले इस आयोजन में दादाबाड़ी शुद्धिकरण, अष्टप्रकारी पूजा, आरती, गुरु वंदना, सत्य साधना एवं वृक्षारोपण , जीवदया आदि के कार्यक्रम होंगे। इसका सीधा प्रसारण सत्य साधना के यूट्यूब चैनल पर देश-विदेश के श्रद्धालु देख सकेंगे यह भव्य आयोजन केवल भारत ही नहीं, बल्कि नेपाल और अमेरिका सहित विश्वभर में मनाया जा रहा है। भारत के प्रमुख राज्यों – राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बंगाल, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश – के विभिन्न शहरों में भी दादागुरु की पूजा व विशेष धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में विशेष रूप से इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रतलाम, सैलाना, महिदपुर, गरोठ, भानपुरा, खाचरोद, नागदा, आलोट, जावरा, शाजापुर, नलखेड़ा, रिंगनोद, अष्टापद तीर्थ, वही पार्श्वनाथ तीर्थ, नागेश्वर तीर्थ, भोपावर तीर्थ, आष्टा तीर्थ, देवास, बिछड़ोद, बड़वाह समेत अनेक स्थानों पर दादागुरु पूजा का आयोजन होगा।
2025-10-04