उज्जैन दशहरा मैदान पर62वें दशहरा महोत्सव पर भव्य आतिशबाजी के साथ होगा रावण दहन

Listen to this article

उज्जैन। उज्जैन में दशहरा महोत्सव के संकल्प का बीड़ा उठाने वाले स्वर्गीय लाला अमरनाथ की स्मृति को अक्षुण्य बनाने का पारम्परिक निर्वहन दिनांक 2 अक्टूबर 2025 की सायंकाल स्थानीय दशहरा मैदान पर 62 वें दशहरा महोत्सव के रूप में किया जा रहा है। प्राचीनकाल से मनाये जाने वाला दशहरा महोत्सव जब 60वें दशक में मिल श्रमिकों द्वारा जब किसी कारणवश रावण बनाना बंद कर दिया था तब उस समय उज्जैन के सुप्रसिद्ध समाजसेवी लाला अमरनाथ ने वर्ष 1963वें वर्ष में महोत्सव मनाने का संकल्प लिया, तब से निरन्तर इस आयोजन को सफलतापूर्वक मनाने की परम्परा स्व. लाला अमरनाथ का परिवार निष्ठापूर्वक निभा रहा है। दशहरा महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम आयोजन सामिति के प्रमुख शिवा खत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 2 अक्टूबर 2025, गुरुवार की शाम को आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में इस बार रावण के स्वरूप को पहलगाँव की दर्दनाक घटना को मद्देनजर रखते हुए रावण के 101 फिट पुतले को आतंकवादी स्वरूप देकर उसके हाथों में ब्रह्मास्त्र मिसाईल दी जा रही है। अच्छाई पर बुराई के प्रतीक के रूप में रावण की प्रतिमा को प्रस्तुत किया जा रहा है। रावण की आतंकी शैली का यह पुतला प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगा। प्रतिवर्षानुसार निरन्तर आकर्षक रही आतिशबाजी के प्रमुख कलाकार देवास के रशीद खान, ग्वालियर के सीताराम एवं अन्य स्थानों के कलाकारों द्वारा विभिन्न गगनचुंभी स्वरूपों में आतिशबाजियों का प्रदर्शन किया जायेगा। वही रावण के निर्माण का कार्य उज्जैनके कलाकार रामलखन कहार द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि परम्परानुसार शुभारम्भ नगर के संभागायुक्त अशीष सिंह एवं जिलाधीश रोशन कुमार सिंह द्वारा किया जायेगा। जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा भव्य आतिशबाजी का शुभारम्भ करेंगे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक महेश परमार, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, शहर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी एवं संभागायुक्त आशीष सिंह रहेंगे।
दशहरा महोत्सव समिति के समन्वयक डॉ. प्रकाश रघुवंशी एवं समाजसेवी मनीष शर्मा, अशोक खत्री, अश्विन खत्री, अमित खत्री, कोमल खत्री, रोबिन चौपड़ा, अमरनाथ सुगन्धी, विकास जायसवाल, रिन्टू बग्गा, हरीशकुमार सिंह, पिलकेन्द्र अरोरा, जनार्दन प्रसाद पाण्डे ने नगर के नागरिकों से इस भव्य आयोजन में उपस्थित होकर सफल बनाने की अपील की है। सायंकाल 7 बजे प्रारम्भ होने वाले दशहरा महोत्सव में ज्वलंत शर्मा एवं अमित शर्मा के समूह द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका शर्मा द्वारा किया जायेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे