*मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उज्जैन पहुंचने पर कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया*

Listen to this article

उज्जैन,30 सितम्बर। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का दताना हवाई पट्टी पर मंगलवार दोपहर आगमन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव का जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर कहा कि सोयाबीन के लिए भावांतर योजना लागू कर सरकार किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करेंगी।
इस अवसर पर श्री रवि सोलंकी, श्री राजेन्द्र भारती,श्री बहादुरसिंह बोरमुँडला और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे