उन्हेल। 2019 में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के साथ ही हमने घोषणा पत्र के दो प्रमुख वादे श्रीराम मंदिर का निर्माण व धारा 370 हटाने का काम किया है,लेकिन अभी हमे देश मे रहने वाले हर नागरिक के लिए समान नागरिक संहिता को लागू करने सहित इस तरह के बड़े निर्णय पर कार्य करना है। इस बार आप का दिया वोट देश को विकासशील से विकसित बनाने में नींव का पत्थर साबित होगा। ये बात उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने रविवार को क्षेत्र के अनेक गांवों में जनसंपर्क के दौरान आयोजित चौपाल सभाओं में कही। फिरोजिया ने कहा कि एक वर्ग विशेष का उपयोग कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक के रूप में उपयोग किया और इसके लिए कांग्रेस ने देश के लोगों के लिए धर्म के आधार पर कानून में रियायत ओर सख्ती की है हम चाहते हैं कि देश मे रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए कानून एक हो। 10 सालों में मोदी सरकार ने विसंगतियों से भरे दो हजार से ज्यादा कानूनों में परिवर्तन किया है।
2024-05-05