*स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता ग्राम रैली का आयोजन*

Listen to this article

उज्जैन / 6मई / मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने, भारत के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने  के उद्देश्य से कार्यक्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी श्री मृणाल मीना ने बताया कि ग्राम सेमलियानसेर,उज्जैन में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए आज ग्राम में रैली निकाली गई और उसके बाद ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक सदस्य द्वारा अपने मोहल्ले,ग्राम मे व परिचितों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करवाने की शपथ ली गई।मतदाताओं द्वारा ग्राम रैली में अधिक संख्या में उत्साहित होकर भाग लिया गया और महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे