*किसान महिलाओं के उत्थान हेतु उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉ.तिवारी सम्मानित*

Listen to this article

उज्जैन। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रेखा तिवारी को जवाहरलाल नेहरू कृषि महाविद्यालय एवं सोसायटी ऑफ कृषि विज्ञान कपूरथला पंजाब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर उत्कृष्ट श्रेष्ठ महिला वैज्ञानिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.रेखा तिवारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की किसान महिलाओं के उत्थान हेतु किये गये कार्यों और उनके द्वारा अनुसंधान आधारित विभिन्न शोधपत्र प्रस्तुत करने के उपलक्ष्य में अवार्ड दिया गया। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खरपतवार निदेशालय के निदेशक डॉ.जेएस मिश्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक विस्तार सेवाएं जबलपुर डॉ.दीनकर प्रसाद शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि आईसीएआर अटारी के निदेशक डॉ.एसआरके सिंह एवं डॉ.ओम गुप्ता पूर्व संचालक विस्तार सेवाएं आदि की उपस्थिति में डॉ.तिवारी को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 180 वैज्ञानिकों ने शोध प्रस्तुत किये थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे