*लोकसभा की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा स्तर पर बनाए संयोजक और प्रभारी*

Listen to this article

आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी न केवल अपनी जीत को लेकर आस्वस्त है वरन एक ऐतिहासिक जीत के लिए दृढ़ संकल्पित भी है । इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा उज्जैन उत्तर विधानसभा 216 के संयोजक के रूप में वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल को को मनोनीत किया एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र 217 के लिए संजय अग्रवाल को संयोजक के रूप में मनोनीत कर उत्तर विधानसभा से डॉ. प्रभुलाल जाटवा एवं दक्षिण से वासुदेव केसवानी को प्रभारी के रूप में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मनोनीत किया साथ ही विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले विधायक, महापौर, सांसद, निगम सभापति, प्रदेश पदाधिकारी, कार्य समिति, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे