*एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारत दर्शन यात्रा पर तेलंगाना से यात्री उज्जैन पहुंचे l उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने ।*भारत दर्शन यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया*

Listen to this article

*उज्जैन* भारत दर्शन (एक भारत श्रेष्ठ भारत) यात्रा का उज्जैन आगमन पर नगर पालिक निगम की ओर से नागझिरी से यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी द्वारा यात्रा के संयोजक श्री वीरा गोपाल एवं यात्रा में शामिल अन्य सदस्यों का बाबा महाकाल के दुपट्टे पहनाकर किया गया।
15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक भारत दर्शन यात्रा निकाली जाएगी जोकि भाग्यनगर (हैदराबाद) से प्रारंभ हुई है मंगलवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आगमन होने पर यात्रा का भव्य रुप से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री गजेंद्र हिरवे, श्री दिलीप परमार, श्री कैलाश प्रजापत, श्रीमती निर्मला करण परमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे