उज्जैन शहर में होने जा रहा मध्य भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख श्री नरेंद्र कुमार करेंगे शुभारंभ 9-10 अप्रैल को कालिदास अकादमी में होगा कार्यक्रम, विभिन्न विषयों पर दिखाई जाएगी लघु फ़िल्में, फिल्मी दुनिया के बड़े नाम होंगे शामिल विश्व संवाद केंद्र मालवा और उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल समिति का दो दिवसीय आयोजन

Listen to this article

उज्जैन, 7 अप्रैल। मध्य भारत के सबसे बड़ा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 9-10 अप्रैल को उज्जैन शहर में होने जा रहा है। जिसका शुभारंभ अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार जी करेंगे। विश्व संवाद केंद्र मालवा और उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कालिदास अकादमी में होगा। दो दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में विभिन्न विषयों पर लघु फ़िल्में भी दिखाई जाएगी। इस ‘दौरान फिल्मी दुनिया के बड़े नाम भी शामिल होंगे। उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के मीडिया प्रभारी डॉ. उदित्य सिंह सेंगर के अनुसार कोठी रोड स्थित कालीदास अकादमी में 9 अप्रैल 2023, रविवार को दोपहर 2.30 बजे उद्घाटन सत्र के साथ उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ श्री नरेंद्र कुमार जी, अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख, प्रचार विभाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्य आतिथ्य में होगा। मालवा क्षेत्र के कलाकारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ फिल्म क्षेत्र में भारत हितैषी विमर्श को स्थापित करने के उद्देश्य से विश्व संवाद केंद्र मालवा और उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल समिति, उज्जैन द्वारा संयुक्त रूप से उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह मध्य भारत का सबसे बड़ा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल है। जिसमें फिल्मी दुनिया के बड़े नाम और देश के प्रतिष्ठित फिल्मकार, पटकथा लेखक, निर्देशक और अभिनेता भी सम्मिलित होंगे। फिल्म फेस्टिवल में विभिन्न विषयों पर फिक्शन और नॉन फिक्शन कैटेगरी में लघु फिल्में, डाक्यूमेंट्री और मोबाइल फिल्में दिखाई जाएगी। 220 प्रविष्टियां प्राप्त 45 की स्क्रीनिंग होगी कार्यक्रम के संयोजक राकेश शर्मा के अनुसार उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल के लिए फिक्शन और नॉन फिक्शन केटेगरी में भारत की लोककला, प्रकृति और इसका संरक्षण, राष्ट्रीय सुरक्षा, महिला अधिकारिता, अमृत महोत्सव, विज्ञान कथा, ऐतिहासिक फिल्में, भारतीय होना, राष्ट्र निर्माण के लिए मानव संसाधन विकास, सामाजिक सद्भाव, भारतीय संस्कृति और मूल्य, बहादुरी, स्वतंत्रता संग्रामः खोए हुए नायक, मेक इन इंडिया और वैदिक विज्ञान जैसे विषयों पर ऑनलाइन प्रविष्टियांतक आमंत्रित की गई थी। इस दौरान कुल 220 प्रविष्टियां प्राप्त हुई। इनमें से प्री ज्यूरी द्वारा चयनित कुल 45 फ़िल्मों की स्क्रीनिंग दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल में होगी। बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा सहित फिल्मी दुनिया के बड़े नाम होंगे शामिल, कार्यशाला में फिल्म निर्माण के गुर भी सिखाएंगे कार्यक्रम के सह-संयोजक दिलीप पीरयानी के अनुसार दो दिवसीय उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में फिल्मी दुनिया के बड़े नाम भी सम्मिलित होंगे। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा, राजेश कुमार और फिल्म डायरेक्टर राज शांडिल्य तथा कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा मुख्य रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा अभिनेता आकाशदीप अरोरा, मुकेष भट्ट, कुमार कंचन घोष, सिद्धार्थ भारद्वाज, चेतन शर्मा, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी और प्रोडक्शन डायरेक्टर देवेंद्र मालवीय, मनिक बत्रा (संगीत) और रंजन अग्रवाल (राइटर) भी शामिल होंगे। जो विभिन्न विषयों पर सत्रों और कार्यशालाओं को संबोधित कर प्रतिभागियों को फिल्म निर्माण के गुर भी सिखाएंगे। पुरस्कार राशि एक लाख रुपए से अधिक, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे प्रदान कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा के अनुसार उज्जैनी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में समापन समारोह में विजेताओं प्रतिभागियों एक लाख रुपये से अधिक की राशि पुरुस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी। यह राशि फिक्शन और नॉन फिक्शन कैटेगरी के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागी और इसके अतिरिक्त बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमेटोग्राफर के विजेताओं को प्रदान करेंगे। समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वचन मीडिया प्रभारी डॉ. उदित्य सिंह सेंगर ने बताया कि दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का समापन 10 अप्रैल को सायं 7.30 बजे अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस दौरान उनका आशीर्वचन भी प्राप्त होगा। इसके उपरांत पुरुस्कार वितरण किए जायेंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे