‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम, उज्जैन (म.प्र.) में राष्ट्रीय युवा शिविर का शुभारंभ*देश भर के अनेक प्रांतों से आए युवाओं ने दिया ध्वज वंदन के साथ स्वच्छता का संदेश*

Listen to this article

उज्जैन। ‘‘सर्व धर्म मम भाव’’ के प्रणेता विश्व में युवाओं के मध्य अपनी अनोखी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध गांधीवादी और राष्ट्रीय युवा योजना के संचालक-संस्थापक डाॅ. एस. एन. सुब्बाराव की पुण्य स्मृति में अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम में तीन दिवसीय राष्ट्रीय युवा शिविर का शुभारंभ हुआ। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि सुब्बारावजी का सेवाधाम से आत्मीय प्रेम का नाता रहा है इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के साथ भय मुक्त-भूख मुक्त-भ्रष्टाचार मुक्त-नशा मुक्त स्वस्थ भारत के नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका व सामाजिक समरसता और सद्भाव हेतु यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रातःकाल राष्ट्र ध्वज वंदन आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल द्वारा करने के साथ सर्वधर्म प्रार्थना एवं स्वच्छा का संकल्प लेकर श्रमदान किया, दोपहर में विधिवत शिविर का शुभारंभ दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल के स्वागत गीत के साथ डाॅ. एस.एन. सुब्बाराव एवं सेवाधाम के आराध्य गुरूदेव स्वामी रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित देश भर से पधारे अतिथि रमेश भैयाजी संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम, उत्तरप्रदेश, सुधीर भाई गोयल, संजय राय राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली, मूर्तिकार जालंधर नाथ, सेवाग्राम वर्धा, सतपाल एवं श्रीमती सरास बहन, अमेरिका, नजमा नाहीद, मुम्बई, सुशांत वर्मा, दिल्ली, अमरीक सिंह, पंजाब, डाॅ. सी.बी. सिंह, राजेन्द्र भाई, राजस्थान, आदवन भाई, सुरेश जैन, मुम्बई, सुरेश राठी, नमन ज्योति, अरूणाचल प्रदेश, वी.एस. व्यवार, हिमाचल प्रदेश, नीरज भाई, बिहार, भरत कमलिया, गुजरात, मनोज व्यास, बीकानेर आदि ने किया। इस अवसर पर 20 से अधिक प्रांतों के 200 से अधिक युवा साथीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सर्व धर्म प्रार्थना कर सुब्बारावजी के कार्यों को याद किया। राष्ट्रीय युवा शिविर 25 से 27 अक्टूबर 2024 तक रहेगा*सुधीर भाई ने बताया कि उक्त शिविर तीन दिवसीय होकर प्रतिदिन प्रारम्भ प्रातः 4.55 बजे से होगा। प्रतिदिन प्रातः राष्ट्र ध्वज वंदन होगा और सायंकाल को अवरोहण के अतिरिक्त दिनभर युवाओं को विभिन्न सेवा-शिक्षा-प्रशिक्षण- प्रतिभाओं के उन्नयन और भाषाओं के विनिमय के अतिरिक्त श्रम संस्कार के तहत कार्य होगा और सायं 6 बजे सर्वधर्म प्रार्थना 18 भाषाओं में भारत की संतान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे