उज्जैन बुधवार 23 अक्टूबर नारायणा ई टेक्नो स्कूल को सीबीएसई से इंटरमीडिएट की संबद्धता मिल गई हैं नारायणा स्कूल को 45 वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों के पेरेंट्स एवं स्कूल के ही नन्हे बच्चे से केक कटवाया कर मनाया 45 वर्ष पूर्ण होने का जशन नारायणा के प्राचार्य उषा डी कल्याणी, सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि नारायणा ई टेक्नो स्कूल को सीबीएसई से इंटर की संबद्धता मिलना बहुत बड़ी उपलब्धि हैं इसका लाभ अब उज्जैन शहर वासियों को मिलेगा! संबद्धता मिलने पर छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने अपनी खुसी जताई है स्कूल ने दिल्ली से सफलतापूर्वक सीबीएसई संबद्धता हासिल करने पर विद्यालय में दिनांक 23 अक्टूबर को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रोग्राम की सफलतापूर्वक आयोजित होने पर मीडिया कर्मी को धन्यवाद किया। साथ ही प्राचार्य उषा डी कल्याणी ने अपने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों के अथक प्रयासों की सराहना की, जिस कारण से हम इस आयोजन को कर पाए।
2024-10-23