नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 27 देशों की हिंदी पत्रकारिता का सिंहावलोकन किया गया है।

Listen to this article

विक्रम विश्वविद्यालय में होगा विदेश में हिंदी पत्रकारिता पर मंथन
डॉ जवाहर कर्नावट की पुस्तक विदेश में हिंदी पत्रकारिता का लोकार्पण एवं राष्ट्रीय विमर्श 21 अक्टूबर को विक्रम विश्वविद्यालय में
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की हिंदी अध्ययनशाला, पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला तथा ललित कला अध्ययनशाला के संयुक्त तत्वावधान में विदेश में हिंदी पत्रकारिता पर केंद्रित राष्ट्रीय विमर्श होगा। देवास रोड स्थित वाग्देवी भवन में 21 अक्टूबर सोमवार की दोपहर 1:00 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक एवं विक्रम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉक्टर जवाहर कर्नावट की पुस्तक विदेश में हिंदी पत्रकारिता का लोकार्पण एवं विमर्श होगा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संभागायुक्त एवं पूर्व कुलपति डॉ मोहन गुप्त होंगे। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो अर्पण भारद्वाज करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कुलानुशासक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार शर्मा होंगे। विशिष्ट वक्ता प्रोफ़ेसर गीता नायक, डॉ पिलकेंद्र अरोरा एवं प्रोफेसर जगदीश चंद्र शर्मा होंगे। लेखकीय वक्तव्य अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल के निदेशक डॉ जवाहर कर्नावट देंगे।
भारतीय भाषा संवर्धन एवं विस्तार अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रबुद्ध जनों, गणमान्य नागरिकों, लेखकों एवं शोधकर्ताओं से उपस्थित होने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है। यह आयोजन भारतीय भाषा मंच एवं आइक्यूएसी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे