श्रीबाबा धाम में महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज सुना रहे श्रीम‌द्भागवत कथा मे, महाराज ने कहा- पितृपक्ष में यह पूर्वजों का आशीर्वाद

Listen to this article

उज्जैन दिनाक 19 सितंबर |गुरुवार बड़नगर रोड स्थित मोहनपुरा में श्री बाबा धाम मंदिर (अर्जी वाले हनुमान-81 फीट) पर स्व. पंजुमल ठाकुर की प्रेरणा से पितृदोष समाप्त कर मोक्ष प्रदान करने वाली श्रीमद् भागवत कथा में गुरुवार को अनूठा नजारा देखने को मिला। ब्रह्म मुहूर्त में यहां पूजन स्थल पर सुबह 4 बजे बाद सर्प केंचुली छोड़ गया। महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी महाराज ने इसे पितृपक्ष में पूर्वजों का आशीर्वाद बताया।
महाराज ने कहा निश्चित ही 300 से 400 वर्ष पुराने देवता हैं जो पूजन में आए है। कैसे मालूम हो कि मैं आ गया हूं, इसलिए आप लोगों को भान कराने केंचुली छोड़ गए। महाराज ने कहा पक्की साफ जगह पर कभी भी सर्प केंचुली नहीं बदलते हैं लेकिन पूजन स्थल पर सर्प देवता ने अपनी केंचुली उतारी है। मंदिर के महंत आदित्य पुरी (राजा भैया) व आयोजक गुलाब ठाकुर ने बताया कथा में पांचवें दिन गुरुवार को गोवर्धन पर्वत पूजा एवं छप्पन भोग लगाए गए। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा भाखन चोरी की लीला सुनाई। महाराज द्वारा प्रतिदिन कथा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराया जा रहा है। शुक्रवार को महाराज गरबा, श्रीकृष्ण रासलीला उत्सव, श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह उत्सव प्रसंग सुनाएंगे।बाबाधाम आश्रम के पंडाल में कथा सुनाते महाराजश्री व रासमंडल कलाकार प्रस्तुति देते हुए।दान ऐसा हो जो अभिमान को खत्म कर दे – स्वामी प्रेमानंद पुरी भगवान के प्रति हमारा भाव हमेशा एक रखना चाहिए पर लोग इतने स्वार्थी हैं कि काम नहीं हो तो भगवान के प्रति शत्रु भाव रख लेते हैं। भगवान के प्रति भाव में परिवर्तन नहीं होना चाहिए। कथा के पांचवे दिन कथाव्यास महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने कहा दान ऐसा हो जो अभिमान को खत्म कर दे, एक हाथ से दो तो दूसरे हाथ को पता नहीं पड़ना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन का दशांश अर्पित करना चाहिए। तराजू के पलड़े में हमारे कर्मों को रखें, भगवान ने हमें क्या दिया और हम क्या दे रहे हैं, जीवन में यह समझ लिया उस दिन जीवन का पहिया जो चौगुनी गति से दौड़ने लगेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे