चादर विधि कर विशालदासजी महाराज को प्रदान की महंत की गादी वैष्णव अखाड़ों के निशानों की निकली शोभायात्रा,
कल हनुमान मंदिर में होगा अखंण्ड रामायण पारायण, 21 को मनेगा श्री गुरुपूर्णिमा महोत्सव
उज्जैन। यंत्रमहल मार्ग स्थित गौघाट पर हनुमानजी मंदिर में शुक्रवार को श्री 108 श्री महंत डॉ. रामेश्वरदास जी महाराज के सानिध्य में श्री श्री 1008 श्री महन्त स्वामी शिवमूर्तिदास शास्त्री जी महाराज के कृपापात्र शिष्य विशालदासजी का महंताई चारद विधि समारोह आयोजित किया गया। तीनों वैष्णव अखाड़ों के निशानों की शोभायात्रा निकाली गई, रास्ते भर पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त संजय गुप्ता, एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर नीरजसिंह मौजूद रहे। महंत रामेश्वरगिरीजी, महंत दिग्विजयदासजी निर्वाणी अखाड़ा, महंत रामचंद्र दासजी दिगंबर अखाड़ा, महंत रामसेवक दासजी निर्मोही अखाड़ा, महंत भगवानदासजी, महंत काशीदासजी, सेवा गिरीजी, कृष्णानंदजी सहित संत महंतों ने निशान का पूजन कर चादर विधि करके विशालदासजी महाराज को महंत की गादी प्रदान की। राम मंत्र सेवा पीठ की तरफ से केशरसिंह पटेल, रामवीरसिंह, रामसिंह आकासोदा, दीपक शर्मा रामानुजकोट ने सभी संतों का स्वागत किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ ही संतों ने आश्रम में पौधा रोपण भी किया। समारोह के पश्चात भण्डारा प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में संतों, भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।20 जुलाई शनिवार को रामचरित्र मानस अखण्ड पारायण प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही 21 जुलाई रविवार को गुरूपुर्णिमा महोत्सव प्रातः 9 से 12 बजे तक होगा। आयोजन की पूर्णाहुति पर प्रसादी का आयोजन होगा। श्रीराम मंत्र साधना पीठ परिवार ने समस्त गुरूभाईयों, शिष्यों, संतों एवं भक्तों से तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।
2024-07-19