Featured Video Play Icon

पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी द्वारा लोक विख्यात कथा व्यास भगवान् शरण बापू का महामण्डलेश्वर पट्टाभिषेक श्री श्याम बालाजी धाम आश्रम चिंतामन रोड स्थित पर संपन्न हुआ

Listen to this article

कथा व्यास भगवान बापू हुए महामंडलेश्वर भगवतानन्द गिरि महाराज, महामंडलेश्वर पद पर हुआ पट्टाभिषेक
अखाड़े के पंच, संतों, महंतों, महामंडलेश्वरो की उपस्थिति में अभिजीत मुहूर्त में हुआ पट्टाभिषेक
उज्जैन। पंचायती निरंजनी अखाड़े द्वारा 16 जुलाई को कथा व्यास भगवान बापू को महामंडलेश्वर पद पर आसीन कराया गया। अखाड़े के पंच एवं संतों, महंतों, महामंडलेश्वरो की उपस्थिति में अभिजीत मुहूर्त में पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के महंत एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने भगवान बापू का महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया। पट्टाभिषेक के साथ ही भगवान बापू महामंडलेश्वर भगवतानन्द गिरि महाराज हो गए।
महामंडलेश्वर शांतिस्वरूपानंद गिरी महाराज, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, समारोह में जूना अखाड़े के सचिव देव गिरी महाराज, आव्हान अखाड़े के सचिव सेवानंदगिरी महाराज, अग्नि अखाड़े के लाल बाबा कृष्णानंद ब्रह्मचारी, महानिर्वाणी अखाड़े के श्याम गिरी राधे राधे बाबा, निर्मोही अखाड़े के भगवान दास महाराज, निरंजनी अखाड़े महामंडलेश्वर सुगनानंद गिरी, डॉ रामेश्वर दास महाराज, विशाल दास महाराज, रामचन्द्र दास महाराज दिगम्बर अखाड़ा, भर्तहरि गुफा के गादीपति रामनाथ महाराज सहित बड़ी संख्या में संत महंत, षड्दर्शन साधु समाज मौजूद रहे। पट्टाभिषेक की विधि आखाड़े के पुरोहित संजय वधेका सहित अन्य पुरोहितो ने संपन्न कराई। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, वरिष्ठ समाजसेवी रवि सोलंकी, महाकाल पुरोहित समिति लोकेंद्र व्यास, दीपक शर्मा, मनोज गोस्वामी, अभा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, वरिष्ठ अभिभाषक जियालाल शर्मा, समाजसेवी पंडित विजय व्यास, अजय व्यास, प्रदीप मालवीय आदि मौजूद रहे। विगत 35 वर्षों से कथा भजन प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार एवं वैदिक गुरुकुल का संचालन, जनकल्याणकारी कार्यों को ध्यान में रखते हुए सतत अखाड़े के पद पर रहकर सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने वाले भगवान बापू को पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े के महंत एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने महामंडलेश्वर पद पर पट्टाभिषेक किया। अब भगवान बापू महामंडलेश्वर भागवतानन्द गिरि महाराज के नाम से जाने जाएंगे।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे