लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन कुशवाह के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका । प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर उज्जैन में भी प्रदर्शन किया गया। युवा मोर्चा के बैनर तले स्थानीय शहीद पार्क पर प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी राहुल ने कहा कि जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वह 24 घंटे हिंसा, हिंसा, नफरत, नफरत करते रहते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि वह राहुल गांधी के इस बयान की निंदा करती हैं। उन्हे संसद में माफी मांगनी चाहिए। वहीं देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह करोड़ों लोगों का अपमान है। नगर महामंत्री संजय अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए राहुल गांधी के बयान को निंदा की।इस अवसर पर रवि सोलंकी, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, अमय आप्टे, जयंत राव गरुड़,
महामंत्री श्रीपाल राजावत, दीपक नामदेव सहित मोर्चा के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
2024-07-02