उज्जैन*बाबा जयगुरुदेव जी के भंडारा कार्यक्रम में आओ, सुख शांति निज घर ले जाओ*उम्मीद से बड़ी चीज मिलेगी, कोई खाली नहीं जाएगा -सन्त बाबा उमाकान्त जी महाराज*

Listen to this article

उज्जैन निजधाम वासी सन्त बाबा जयगुरुदेव जी का 12वां वार्षिक भंडारा उनके मक्सी रोड, उज्जैन, म.प्र. स्थित आश्रम पर हिंदी तिथि पर सन्त परंपरा के अनुसार 2, 3, 4 जून को होगा। बहुत से आप लोग आते भी हो। जो लोग जाते हो, उनको गुरु महाराज जी की दया दुआ का अनुभव होता है। लोगों को भी बताओ और लोगों को भी ले चलो क्योंकि बताओगे नहीं तो इनके जानकारी में चीज नहीं आएगी तो लाभ से यह वंचित हो जाएंगे। साल में एक बार सेवा करने का मौका मिलता है तन मन धन से चूकने की जरूरत नहीं। साल में एक बार सेवा करने का मौका मिलता है तन मन धन से सेवा करने का मौका मिलता है चूकने की जरूरत नहीं है। जिनको सेवा का लाभ का अनुभव हुआ है वह तो सुनते ही निकल पड़े हैं। आप भी पहुंच जाओगे तो आपके भी कर्म कटेंगे। वहां लोग आएंगे रहेंगे बैठेंगे साधन भजन करेंगे मौका रहेगा। जो प्रसाद को अपने हाथ से लेकर खाएंगे उसका अलग ही अनुभव करेंगे। बच्चों और परिवार के लिए जब लेकर जाएंगे, प्रेम से अगर खिलाएंगे तो उसका अलग ही प्रभाव रहेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे