इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन राइफल पिस्टल एनआर इवेंट मार्क्समैन यूनिट मऊ में आयोजित प्रतियोगिता में उज्जैन के किॅश सिंह ने भी लिया लिया भाग

Listen to this article

महू 25 मई को इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन राइफल
पिस्टल ( एनआर) इवेंट का आयोजन आर्मी मार्क्समैन यूनिट महु मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें उज्जैन के केसर बाग कॉलोनी स्थित किॅश सिह पिता भूपेंद्र सिंह उज्जैन ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। इस प्रतियोगिता मैं पूरे देश से लगभग 1000 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। किॅश सिंह इस प्रतियोगिता से पहले जिला स्तर, राज्य स्तर व प्री नेशनल मैं बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। किॅश सिह का सपना देश के लिए प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए ओलंपिक मैं भी स्वर्ण पदक लाना चाहते हैं। इस सफलता पर किॅश सिंह अपनी मम्मी पापा एवं अपने कोच का महत्वपूर्ण योगदान मानते हैं। इस सफलता पर परिजनों एवं मित्रों ने बधाई दी

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे