*भाजपा अजा मोर्चा का महिला सम्मेलन संपन्न*

Listen to this article

भाजपा अजा मोर्चा नगर (जिला) उज्जैन द्वारा मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय के नेतृत्व में बस्ती संपर्क, विभिन्न समाजो की बैठक की जा रही हैं इसी तारतम्य में बस्ती संपर्क अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित नामदार पूरा बस्ती में कार्यक्रम मोर्चा महामंत्री अनिल सिंदल द्वारा महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कैलाश जाटव ने कहा कि विगत दस सालों में अनुसूचित जाति के व्यक्ति के जीवन स्तर में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं बहनों के लिए शौचालय,उज्ज्वला योजना में गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड योजना,लाडली बहना योजना,पीएम आवास योजना एसी कई योजनाओं से आज अनुसूचित जाति का व्यक्ति भी सम्मान के साथ जीवन यापन कर रहे हैं ! डॉ जाटव ने लाभार्थियों से अपील की आप सभी से निवेदन है 13 मई को कमल का बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय बनाएं सम्मेलन को विक्रम सिंह गोंदिया, बलजीत सिंह चौहान, सत्यनारायण खोईवाल,जगदीश पांचाल आदि ने भी संबोधित किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। सम्मेलन का संचालन मोर्चा अध्यक्ष मनोज मालवीय ने किया एवं आभार अजय बढ़ावदिया ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे