*मुख्यमंत्री डॉ यादव पहुंचे अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड में, बूथ पर किया घर-घर जनसम्पर्क बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड का फॉर्म भरवाया, नवमतदाता सम्मलेन में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों का किया सम्मान*

Listen to this article

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज उज्जैन में चुनाव अभियान के दौरान अपनी विधानसभा क्षेत्र उज्जैन के वार्ड क्रमांक 38 के बूथ क्रमांक 60 पर पहुंचे और घर घर जनसम्पर्क कर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया को वोट देने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि हर कार्यकर्ता का मतदान केंद्र ही उसकी लोकसभा है। इस पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा देश में मोदी की गारंटी सबसे ज्यादा चल रही है और मोदी जी की गारंटी का ही परिणाम है कि आज मध्य प्रदेश के सभी काम तेजी से हो रहे हैं। आयुष्मान योजना में अब 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। यह मोदी जी की गारंटी का ही परिणाम है कि अब बुजुर्गों को भी 5 लाख तक का इलाज बीमार पड़ने पर मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मक्सी रोड स्थित गली से जनसंपर्क शुरू किया और हर घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। मंच लगाकर मुख्यमंत्री डॉ यादव का अनेक जगह स्वागत हुआ।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने आयुष्मान योजना के लिए गली में निवास करने वाले श्री प्रकाश पाटनी जी (उम्र 70 वर्ष), श्रीमती यशोदा बाई जी और श्री फूलचन्द जी का फॉर्म भरा। रैली के रूप में जनसंपर्क करते हुए मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय लोक शक्ति भवन पहुंचे। यहां नवमतदाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने नवमतदाताओं का सम्मान किया और जो विद्यार्थी मेरिट में आए उनका मेडल पहनाकर सम्मान किया। कांग्रेस से भाजपा में आए कार्यकर्ताओं का पार्टी का अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। जानकारी सह मीडिया प्रभारी राकेश पंड्या ने दी।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे