भारत में ऐसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीहै जिनके नेतृत्व में अयोध्या से लेकर अब तक सनातन का झंडा बुलंद हुआ है और सनातन धर्म की शक्ति का एहसास भी विश्व के लोगों को हो रहा है । यह बात आगर रोड़ स्थित महाकाल परिसर में आयोजित सन्त समागम व उज्जैन उत्तर विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही । उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने उन्होंने काशी अयोध्या और बाबा महाकाल के दरबार को बखूबी सजाया है और इतना ही नहीं अब में अबू धाबी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मंदिर का उद्घाटन किया इस प्रकार अयोध्या से अब तक मोदी जी ने सनातन का ध्वज लहराया है. अब आने वाले 13 मई को आप सब लोगों को सनातन के इस ध्वज को और ऊंचाई पर ले जाना है इसके लिए जिस प्रकार भगवान कृष्ण ने उंगली में सुदर्शन लगाकर धर्म की स्थापना के लिए सारे कार्य किए थे उसी प्रकार आपकी उंगली में आज फिर वही शक्ति है आपकी उंगली का एक वोट भारतीय जनता पार्टी के रूप में फिर से लोकतंत्र के धर्म की स्थापना करेगा । उन्होंने कहा कि आज भी कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए नहीं जा रहे। क्यों नहीं जा रहे? क्योंकि उनको लगता है कि दूसरे धर्म के वोट नहीं मिलेंगे। ये उनकी गलतफहमी है।’ उन्होंने कहा, आज भगवान राम का आनंद आया है। कल नई सरकार बनेगी। निश्चित रूप से गोपाल कृष्ण भी मुस्कुराएंगे। इस अवसर पर संत गण का स्वागत सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया एवं उज्जैन उत्तर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा तथा मुख्यमंत्री डॉ यादव ने माला पहना कर स्वागत किया । मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में यह भी कहा कि आज उज्जैन उत्तर का यह सम्मेलन का दृश्य बहुत अच्छा है इसमें संत गण बैठे हैं हमारे कार्यकर्ता बैठे हैं नेता भी बैठे हैं यह लोकतंत्र के लिए बहुत अच्छा दृश्य है और आने वाली 13 मई को कांग्रेस को इस क्षेत्र और प्रदेश से बाहर करना है इसके लिए आप सब संकल्प लीजिए कि आप परिवार सहित वोट करने जाएंगे इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुसिंह बोरमुंडला, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक पारस जैन, राजेंद्र भारती, जगदीश अग्रवाल, सोनू गहलोद, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, पार्षद अनिल गुप्ता, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव , दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, आनंदसिंह खींची, उमेश सेंगर, ऋषि वर्मा सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
2024-05-02