*भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने किया वार्ड 35 व 36 में जनसंपर्क*राम मंदिर का निर्माण हो या धारा 370 जैसे कलंक को मिटाना हो यह कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती थी – अनिल फिरोजिया*

Listen to this article

उज्जैन/ मोदी जी ने भारत के सम्मान को विश्व पटल पर बढ़ाया है और एक शक्तिशाली देश के रूप में भारत छवि विश्व में बनी है। मोदी जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यप्रणाली से यह प्रमाणित कर दिया है कि ,भाजपा सत्ता के लिए कर्तव्यों से समझौता नहीं करती। मैं अपने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि पूर्व की तरह इस क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी मैं पूरा करूंगा और आपकी अपेक्षाओं में खरा उतरूंगा । कांग्रेस के नेताओं की नीयत भ्रष्ट है। नेता भ्रम में हैं और नीति भटकी हुई है। यही कारण है कि कांग्रेस आज महंगाई और बेरोजगारी का पर्याय बन गई है । झूठे वादे करना उसकी फितरत में शामिल है कांग्रेस ने देश के विकास को तो चौपट किया ही बल्कि देश की सुरक्षा और सम्मान को भी धूमिल करने का कार्य किया है। यह बात उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया ने नगर के वार्ड 35 व 36 में जनसंपर्क के दौरान कही । उन्होंने कहा कि भाजपा ने सबका साथ सबका विकास की नीति पर कार्य करते हुए गरीबों के लिए पक्के मकान, नल से जल, शौचालय,निशुल्क राशन,युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और किसानों की समृद्धि के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। राम मंदिर का निर्माण हो या धारा 370 जैसे कलंक को मिटाना हो यह कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती थी और उसने करके दिखाया है । आज समय है कि, समाज इन बातों का चिंतन करें और भारत के उज्जवल भविष्य को गढने लिए भाजपा के पक्ष में प्रचंड मतदान करें। जनसंपर्क के दौरान अनिल फिरोजिया ने मतदाताओं से मतदान करने की शपथ भी दिलवाई । जनसंपर्क वार्ड 36 में विवेकानंद कॉलोनी से शुरू होकर नीलगंगा जबरन कॉलोनी, शिवाजी नगर, गदा पुलिया होते हुए वार्ड 35 में हनुमान नाका, साई धाम कॉलोनी होते हुए मंछमान गणेश चौराहे पर समापन हुआ । जनसंपर्क के दौरान महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रभूलाल जाटवा, रवि सोलंकी, किशोर खंडेलवाल, मुकेश यादव, आनंद सिंह खींची, दिनेश जाटवा, संजय ठाकुर, पार्षद संग्रामसिंह भाटिया, उमेश सेंगर, पार्षद दुर्गा शक्तिसिंह चौधरी, प्रमिला यादव, अमय आप्टे, हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, नारायण भाटिया, राजेन्द्र झालानी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार बंशीवाल, जितेंद्र कृपलानी, गजेंद्र खत्री, सुरेश गिरी, पार्षद कैलाश प्रजापति, सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे