उज्जैन/ भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया ने दक्षिण विधानसभा के माधव नगर मंडल के वार्ड 40, 41, 39, 43 व 42 में जनसंपर्क कर जनता से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के बीते दस वर्षों की उपलब्धियों के बारे में जनता को बताया । जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता ने श्री फिरोजिया को विजयश्री का आशीर्वाद दिया ।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार माधव नगर मंडल में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जो बोलते हैं वह करके भी दिखाते हैं। देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के प्रधानमंत्री ने जो बोला वह करके भी दिखाया। हम सबने देखा पाकिस्तान ने जब हमारे सैनिकों के उपर रात में हमला किया। उसके बाद डंके की चोट पर पाकिस्तान को घर में घुसकर एक नहीं दो-दो बार मार कर दिखाया। यह काम सिर्फ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते थे। कांग्रेस वर्षों तक श्रीराम मंदिर के निर्माण में अड़ंगे लगाती रही, लेकिन मोदीजी ने वादा किया था और आज अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है। अब भगवान श्रीराम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं। बनारस में भी बाबा विश्वनाथ और उज्जैन में बाबा महाकाल लोक का भी आनंद आया। अब बारी मथुरा में श्रीकृष्ण की है। उन्होंने कहा कि भारत के सनातन धर्म और हमारी संस्कृति की पताका दुनिया में फहराना है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार जुटे हुए हैं। अब वह समय आ गया है, जबकि सनातन धर्म का डंका पूरी दुनिया में बजने वाला है। जनसंपर्क वार्ड 40 के पंचकुआ शंकरपुर से प्रारंभ होकर वार्ड 41 में पांड्याखेड़ी, वार्ड 39 में किशनपुरा, देसाई नगर होते हुए वार्ड 43 में वाल्मीकि नगर, अशोकनगर, अम्बापुरा होते है वार्ड 42 के रामीनगर में समापन हुआ ।
उत्तर विधानसभा में सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने वार्ड 8, 9 व 15 में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महामंत्री संजय अग्रवाल, प्रभूलाल जाटवा, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, आनंद सिंह खींची, दिनेश जाटवा, मंडल अध्यक्ष पर्वतसिंह जाट, पार्षद श्रीमती जानिबाई, पुरषोत्तम मालवीय, पार्षद जितेंद्र कुँवाल, उमेश सेंगर, हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रमिला यादव, प्रकाश जैसवाल, मनोज मालवीय, सुनील चावंड, प्रवीण सनोठिया, विक्रम बड़गोटिया सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
2024-04-30