**उज्जैन*. भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आज भाजपा नगर लोक शक्ति कार्यालय पर ढाई सौ से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
आज भाजपा का स्थापना दिवस है पूरे प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराई जा रही है इसी कड़ी में फ्रीगंज स्थित बीजेपी लोक शक्ति कार्यालय पर ढाई सौ से अधिक संख्या में कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता जो ब्लॉक स्तर एवं मतदान केंद्र स्तर से जुड़े हैं सभी ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद पर आधारित पार्टी है हमारे लिए राष्ट्रीय प्रथम है यहां व्यक्ति पूजा नहीं देश हित के काम किए जाते हैं । इसलिए इस पार्टी में लोगों का विश्वास बड़ा है और आप सभी लोगों ने पार्टी में विश्वास व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने कहा भारतीय जनता पार्टी संगठन के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार विकास एवं कल्याण के काम कर रहे हैं इसको देखते हुए कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हो रहे हैं । प्रदेश में आज हजारों कांग्रेसी भाजपा में ज्वाइन हुए वहीं उज्जैन में भी आज ढाई सौ कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता ग्रहण की । कार्यक्रम को महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हेमंत वर्मा, परेश कुलकर्णी, पप्पू जाट, अजय तिवारी, विजय चौधरी, नितिन गौड़, मनीष चौहान , जितेंद्र कुमावत, राजकुमार बंसीवाल बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भाजपा कार्यालय में लाइव और सदस्यता ग्रहण करवाई । कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष जॉइनिंग प्रभारी धनंजय शर्मा, संजय ठाकुर, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री संजय अग्रवाल नेकिया । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।
भारतीय जनता पार्टी नगर द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अगुवाई में प्रत्येक बूथ पर मनाया गया । नगर के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगाया गया व वक्ताओं द्वारा पार्टी के इतिहास व रीति नीति से कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया गया । इसके पश्चात नगर अध्यक्ष सहित वरिष्ठजनों ने पार्टी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज लगाकर कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की । मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रातः 9 बजे भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने पार्टी का ध्वज फहराया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने कहा कि संगठन के पितृपुरुष पंडित दीनदयाल जी का एकात्म मानववाद और अंत्योदय का मूल मंत्र ही संगठन का आधार है। जनसंघ के बाद 6 अप्रेल 1980 को अटल जी के नेतृत्व में भाजपा की स्थापना हुई । 2 सांसदों से शुरू हुई भाजपा आज 303 सांसदों के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार चला रही है एवम पूरे विश्व में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में भारतीय जनता पार्टी स्थापित हैं यह सब कार्यकर्ताओं की मेहनत समर्पण भाव व परिश्रम के कारण संभव हुआ है । आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में लोकतंत्र मजबूत हुआ है इसी के चलते देश भी मजबूत हुआ है ! आज ना सिर्फ देश की जनता अपितु समूचा विश्व भी भारत की तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है इसलिए हमारी जिम्मेदारी और बड़ी है । आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रसेवा को समर्पित हो निरंतर आगे बढ़ती रहे आज के इस पावन दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता का यही संकल्प होना चाहिए । उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से आव्हान किया कि आने वाले चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुटना है और उज्जैन लोकसभा प्रत्याशी सांसद अनिल फिरोजिया को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करना है । स्थापना दिवस के अवसर पर बूथों के कार्यक्रमों में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सभापति श्रीमती कलावती यादव, पूर्व विधायक श्री पारस जैन, राजेन्द्र भारती , श्री रूप पमनानी, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री जगदीश अग्रवाल ,श्री वीरेंद्र कावड़िया, जिला महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री सत्यनारायण खोईवाल सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।