पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा द्वारा बदमाशों की धड़पकड़ व संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन वाहन चैकिंग अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव तथा नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री ब्रजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना नागदा ने कल दिनांक 06.04.2024 को वाहन चैकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के शराब माफिया सुमित हाडा सहित 05 अन्य को गिरफ्तार कर दिनांक 06.04.2024 को 10 पेटी अवैध शराब और घटना में प्रयुक्त वाहन इक्को क्रमांक MP 13 CC 8359 कीमत कुल 5,40,000 रूपये की जप्ती की गई।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण –
थाना नागदा में वाहन चौकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग की इको कार क्रमांक MP 13 CC 8359 आती दिखी जो पुलिस वाहन चौकिंग को देखकर कुछ दूरी पहले रूक गई तथा वाहन चालक वाहन वापस मोडकर जावरा तरफ जाने का प्रयास करने लगा जिस पर संदेह होने से तुरंत फोर्स के मदद से उक्त इको वाहन के पास पहुंचकर वाहन को फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका गया, वाहन के अंदर चालक सहित कुल छः व्यक्ति बैठे पाए गए।
चालक से नाम पूछते नाबालिग निवासी मंदिर के पास झारडा का होना बताया। गाडी में बैठे अन्य पांचो व्यक्तियों से नाम पता पूछते अपने नाम पूनम चौहान उम्र 32 साल, जगदीश चौहान, कमरपाल राणावत तीनों निवासी ग्राम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम, सुमित हाडा निवासी ग्राम राजाखेडी थाना औघोगिक क्षेत्र जावरा एवं राज, उर्फ राजेन्द्र पहाडिया निवासी खटिक मोहल्ला झारडा थाना झारडा के होना बताए। इसी दौरान राहगीर पंचान के समक्ष इक्को वाहन की बारीकी से तलाशी करते उसमें आगे की दो सीटों के अलावा पीछे कोई सीट नहीं लगी होना पाया तथा नीचे सफेद रंग की पल्ली बिछी हुई थी जिसे उठाकर चैक करते पल्ली के नीचे खाकी रंग की 10 पेटियां रखी हुई मिली जिन्हें पंचानों के समक्ष गाड़ी से निकाल कर चैक करते प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर देशी प्लेन शराब के रखे हुए मिले, प्रत्येक क्वाटर पर मात्रा 180 ML अंकित है जो कुल 500 क्वाटर देशी प्लेन शराब के होना पाए गए। जिसके संबंध में वाहन चालक नाबालिग एवं वाहन में सवार आरोपियों से उपरोक्त शराब अपने पास रखने लाने ले जाने के संबंध में लायसेंस या किसी वैध अनुमति के बारे में पूछताछ करते सभी के द्वारा अपने पास कोई अनुमति या लाईसेंस नहीं होना बताया जो आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से शराब जप्त की गई।
▪️गिरफ्तार शुदा आरोपीयो के संबंध मे अन्य जानकारी–
1.गिरफ्तार शुदा आरोपी सुमित पिता प्रहलाद हाडा उम्र 28 साल निवासी ग्राम राजाखेडी थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में कुल 08 अपराध पंजीबध हैं जिसमें अवैध शराब परिवहन के 02 अपराध व अन्य अपराध चोरी व मारपीट के हैं। थाना औधोगिक क्षेत्र जावरा के अपराध क्र 713/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में घटना दिनांक से फरार था।
2.आरोपी कमरपाल उर्फ कुवरपाल पिता सोहनपाल राणावत उम्र 45 साल निवासी ग्राम पंथ पिपलोदा थाना ताल जिला रतलाम के विरूद्ध थाना ताला जिला रतलाम मे कुल 07 अपराध पंजीबध हैं जिसमें नकबजनी के 04 अपराध व चोरी का 01 अपराध अवैध शराब का 01 अपराध बलवा व मारपीट का 01 अपराध पंजीबध है।
3.गिरफ्तार शुदा आरोपी राजू उर्फ राजेन्द्र पिता दयाराम पहाडिया उम्र 25 साल निवासी खटीक मोहल्ला झारडा थाना झारडा व अन्य गिरफ्तार शुदा आरोपीयों से प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि आरोपीयों द्वारा उपरोक्त घटना में प्रयुक्त वाहन इक्को वाहन क्रमांक MP 13 CC 8359 का उपयोग कर उज्जैन जिले में महिदपुर, झारडा, नागदा व आसपास के इलाके में चोरी व नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया हैं। इन समस्त घटनाओं के बारे में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
▪️सराहनीय भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया, थाना प्रभारी बिरलाग्राम डी.बी.एस. तोमर, उपनिरीक्षक जितेन्द्र पाटीदार, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र सिंह चौहान, उपनिरीक्षक सावन मुवेल प्रआर 813 रितेश, प्रआर 261 नारयाण सिंह, प्रआर 995 श्री राज परमार ⅞ kíh0ĵबोरिया, आरक्षक 1255 ईश्वर, आरक्षक 1370 सुखदेव सोलंकी, आरक्षक 1631 दशरथ पाटोदी, आरक्षक 1369 फिरोज खान की भूमिका सराहनीय रही।
2024-04-07