उज्जैन | खानदानी वसूली पटेल अधिकारों की मांग को लेकर गुरुवार को मध्यप्रदेश वसूली पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने कोठी कार्यालय के सामने आमरण अनशन किया। पटेल ने कहा कि जब तक खानदानी वसूली पटेल के अधिकारों पर शासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जाएगा और मांगों को मंजूर नहीं किया तो उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। संजय आंजना विनायगा ने बताया आमरण अनशन स्थल पर विभिन्न गांवों के वसूली पटेल बड़ी संख्या में मौजूद थे।
2024-03-15