उज्जैन महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव-2024 के अंतर्गत शुक्रवार की रात पार्श्व गायक एवं फिल्म संगीतकार अमित त्रिवेदी और उनके साथी कलाकारों के दल ने सांगीतिक व लेजर शो की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की शुरुआत बटुकों द्वारा नमामि महादेव शंखनाद से की गई। इसके बाद रात करीब 9.15 बजे गायक अमित त्रिवेदी और उनके साथी कलाकारों के दल ने शिव पर आधारित भजन से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। तेरे नाम की ज्योत ने सारा हर लिया तमस मेरा, नमो नमो जी शंकरा…. जय देव जय देव…. शिव पर तैयार किया विशेष भजन- गीत बम बम बम…, विशेष कंपोजीशन में तैयार ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे…, जय बोलो राम सियाराम हनुमान की…. रे माई अंबे मां… सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद उन्होंने कश्मीर, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित देश की अन्य भाषाओं में गीतों की प्रस्तुति दी, जिन पर युवा श्रोता थिरक उठे। अमित और उनके साथी
कार्यक्रम में गीतों की प्रस्तुति देते गायक अमित त्रिवेदी एवं उनके साथी कलाकारों का दल।
कलाकारों ने कोई कैसे मुझे समझाए…, ये तस्वीर है ख्वाबों के लम्हों की… ओ मधुबाला… काफिराना…. हंस नच ले जिंद मेरी ये… सहित बॉलीवुड के अन्य गीत सुनाकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में नगर निगम सभापति कलावती यादव एवं महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने त्रिवेदी का शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका सम्मान किया।
2024-03-09