पुलिस कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु प्रसाद पाराशर द्वारा थाना नरवर क्षेत्र में दोहरी हत्या कांड का विस्तृत खुलासा संबंध में पत्रकार वार्ता किया खुलासा

Listen to this article

नरवर में हुए दोहरे हत्या कांड का उज्जैन पलिस ने किया खुलासा 72 घंटो में किया दोहरे हत्याकांड का खुलासा चोरी करने की नियत से घर में घुसे आरोपियों ने की थी पति-पत्नि की हत्या ।कई दिनों से कर रहे थे घर की रैकी मौका मिलते ही घटना दिनांक को शाम को ही आँगन में घुसकर छुपे थे आरोपी ।
दिनांक 26-27 जनवरी 2024 की मध्य रात्रि में ग्राम पिपलोदा
द्वारिकाधीस थाना नरवर में रहने वाले रामनिवास पिता भूतीलाल कुमावत उम्र 70 वर्ष एवं उनकी पत्नि मुन्नीबाई पति रामनिवास कुमावत उम्र 65 वर्ष की अज्ञात आरोपियों द्वाराघर में घुसकर धारदार हाथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई थी। प्रकरण की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचे एवं घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरुप्रसाद पराशर के मार्गदर्शन में आईपीएस (परि०) श्री कृष्णलाल चन्दानी, आईपीएस (परि०) श्री राहुल देशमुख, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री राकेश मोहन शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री योगेश तोमर, फोरेंसिक अधिकारी श्रीमति शंकुतला द्वारा घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गाठित की गई एवं थाना प्रभारी नरवर श्री मुकेश इजारदार के साथ – साथ शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों की टीमें बनाकर घटना के संभावित सभी पहलूओं पर सूक्ष्मता से जाँच कर संदेहीयों से पूछताछ करने, तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने
हेतु लगाया गया। आज दिनांक 30.01.24 को उक्त घटना के आरोपियों को पकड़ने में उज्जैन पुलिस को सफलता मिली हैं।
दिनांक26.01.2024-27.01.2024 को दरम्यानी रात ग्राम पिपलोदा द्वारकाधीश में घटित सनसनी खेज प्रकरण में संपूर्ण मामला का खुलासा हो गया है घटना में रामनिवास कुमावत उम्र 70 वर्ष व पत्नि मुन्नी कुमावत उम्र 65 वर्ष की हत्या कर जेवरात लूटे गये थे इस संबंध मे प्राथमिक तौर पर 397,302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने स्वंय हर चीज का पर्यवेक्षण किया तथा लगातार निर्देश दिए पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेज श्री संतोष सिंह द्वारा भी लगातार मोनीटरिंग कर बारिक से बारिक तथ्यों पर विवेचना के निर्देश दिए थे। पुलिस टीम के अथक प्रयासों से जल्द घटना घटित करने वाले आरोपी न सिर्फ धर दबोचे गये बल्कि घटना में प्रयुक्त हथियार, वस्तुए बरामद की गई लूटा गया संपूर्ण मश्रुका बरामद किया गया। पुछचाछ में आरोपी ने बताया कि गांव में ऐसा आता था कि रामनिवास कुमावत के घर मे नोट बिखरे पड़े रहते है तथा बहुत सोना चांदी है। पीछले तीन माह में उनके बादे में करीबन चार बार घुसकर रेकी कर चुके थे और छोटा मोटा लोहा, शराब की बोतले, सोयाबीन चुरा चुके थे। घटना से कुछ दिन पहले घर में काम करने वाली महिलाओं के भाई को भी लालच देना मिलने की कोशिश की थी परन्तु उसके इंकार कर देने से घर मे उपर से प्रवेश का प्लान कर दिया था।घटना दिनांक को आरोपी अलफेज एवं आरिफ बाडे मे बगल में बने शासकीय स्कुल के पास से 07.00 बजे ही प्रवेश कर घुस गये थे। और इनके दो साथी विशाल और अन्य नाबालिक बाहर से निगाह रखे थे बदमाशो ने रामनिवास जी के सोने तक का इंतजार किया। करीब 10.00 बजे रात्रि वहा बाद से लोहे के बाट वगैरा चुराकर निकल गये। रात्रि 12.00 बजे पुनः रामनिवास जी के बाडे मे कुदे पूर्व से छुपाई गई आरी पत्ती से खिडकी के सरिये काटे उसे साथ मे लाई गई टामी से टेडा किया। और खिडकी के रात्रि में एक बदमाश अंदर घुसा फिर दरवाजा खोला और दुसरा बदमाश अंदर चला गया। दो साथी बाहर से निगाह रख रहे थे। अंदर जब बदमाशों ने देखा कि तिजोरी के पास ही रामनिवासी जी और उनकी पत्नी सो रहे है। और उनको शोर बिना बता तक नही पहुच सकते तो दोनो ने चाकु से पति पत्नि पर हमला किया, तो मुन्नी कुमावत जागी होने के बावजुद पीछे भागी तब दुसरे बदमाश ने सिर पर टामी से मारा और बाद मे चाकु से गला काट दिया। उसके बाद घर मे तलाशी ली तो घर* 1600/- रुपये नगद एक गले में पहना मंगलसूत्र, दो कान के टाप्स, एक चांदी की पायजैब, में 100 कारतुस ले गयो काफी प्रयत्न करने पर तिजौरी न तो खुली और न ही टूटी। बदमाश सुबह करीब 03.00 बजे करीब घटनास्थल से निकल गये। और अपने फार्म जहा काम करते हा वहा पहुंच गये थे। सामान का बटवारा किया और अपने अपने घरों पर रहे। जिससे कोई शक न करो एक बदमाश जिला देवास मे शादी समारोह में सम्मिलित होने चला गया। मुखबीर से प्राप्त सुचना एवं पास लगे सीसीटीवी फुटेज से मडर खुल गया और चारो को पकड लिया गया। घटना के समय हुए संघर्ष में आरोपीयो को चोट लगी थी। आज आरोपीयों को प्रस्तुत कर रिमाण्ड लिया जा रहा है।
जप्त सामान -1. लुटा गया मंगलसुत्र
2. लुटी गयी पायजैब, बिछिया, हाथ के कडे, काने के टाप्स
3. चार कारतुस जिन्दा
4. एक छुरा
5. एक राड
प्रकरण में पुलिस महानिदेशक महोदय ने पूरी टीम को बधाई देने के साथ पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।
सराहनीय कार्य –
थाना प्रभारी नरवर मुकेश इजारदार, थाना प्रभारी बड़नगर मनीष दुबे, थाना प्रभारी कमल सिंह गहलोत, थाना प्रभारी नानाखेड़ा कमल निगवाल, सायबर प्रभारी उनि. प्रतीक यादव, उनि पवन वास्कले उनि. वेदप्रकाश साहू, उनि हेमराज यादव, उनि यादवेंद्र परिहार, उनि प्रशांत गुंजल, उनि शैलेंद्र अलावा, उनि गाजा पटेल, सउनि. चैनसिंहबुंदेला, सउनि. सुरेन्द्र पावार, प्र.आर. सोमेन्द्र दुबे, प्र.आर कुलदीप, प्र.आर. रुपेश बेंडवाल, प्र. आर. प्रेम समरवाल, प्र.आर. महेश जाट, प्र.आर. शैलेशयोगी, प्रआर. पियूष मिश्रा, प्रआर. राहुलकुशवाह, प्रआर. मनीषयादव, प्र.आर. राजेश सोलंकी, प्र.आर. अनीश मंसूरी, प्र.आर. दिग्विजय सिंह, प्रआर कुणाल, प्रआर. राजपाल यादव, प्रआर. राजपाल चंदेल, आर. पंकज पाटीदार, आर. मनीष यादव, आर. संजय बाजपाई, आर. गजेंद्र दुबे, आर. विशाल, आर, तुलसीदास, आर. मुकेश मालविया, प्रआर. नीरज पटेल, आर. पुष्पराज, आर. अंकित, आर. विरेन्द्र, आर. गुलशन, आर. राहुल, आर. रूपेश परले, आर, अजयआदि।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे