उज्जैन पुलिस बुधवार दिनांक 31को मुखबिर सूचना पर माली तड़का बार के कर्मचारियों द्वारा फरियादी पर जानलेवा हमला कर मौके से कुल 08 आरोपियों, चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर अन्य 04 फरार आरोपियों पर कार्यवाही, जिस पर थाना नीलगंगा पर अपराध क्रमांक 52/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 324, 294, 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद परासर के मार्ग दर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक (माधवनगर) श्रीमती दीपिका शिन्दे, थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया द्वारा तत्काल घेराबंदी कर घटना स्थल का सी.सी.टी.व्ही फुटेज का अवलोकन कर फरियादी से पुछताछ कर एवं घटना स्थल का प्राप्त मोबाईल विडियो रिकार्डिंग व आस पास सी.सी.टी.व्ही फुटेज व मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपीयो के बारे में जानकारी प्राप्त कर कुल आठ आरोपियों 1. अजय उर्फ़ मोनू तिवारी 2. विकास सनोटिया 3. लक्की माली 4.सोनू माली उर्फ़ मामा लंगड़ा 5. प्रिंस, 6. भैया कांगड़ा 7. विकास बार 8.राजा पर कार्यवाही कर चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर अन्य चार फरार आरोपीगणो की तलाश जारी है ।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री विवेक कनोड़िया, उनि रविंद्र कटारे, उनि सत्यनारायण प्रजापति, प्रआर. राहुल कुशवाहा, प्रआर. मंगल टैगोर, एवं थाना नानाखेड़ा का अन्य स्टाफ की मुख्य भुमिका रही।
2024-01-31