दिनांक 21जनवरी रविवार को श्री राम राहगीरी का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री मोहन यादव मुख्य अतिथि रहेगे।

Listen to this article

श्री राम राहगीरी में यातायात व्यवस्था प्रातः 05.00 बजे से 11.00 बजे तक निम्नानुसार रहेगी ।
श्री राम राहगीरी मार्ग:- जाट धर्मशाला, अंकपात मार्ग, खाक चौराहा से सांदीपनी आश्रम तक राहगीरी मार्ग रहेगा।
व्ही.व्ही.आई.पी.मार्ग:- इंदिरानगर चौराहे से ईदगाह मार्ग होकर गायत्री मंदिर के सामने तक रहेगा।
पार्किगः- श्री राम राहगीरी से आने वाले नागरिक अपना वाहन निम्न स्थानों पर पार्किंग कर सकेगे।
1. गायत्री मंदिर की बगल वाली गली में शिशु मंदिर केम्पस केअंदर ।

2. खाक चौराहे से मकोडिया आम मार्ग के दोनों ओर सड़क के किनारे पर।
3. खाक चौराहे से वीर सावरकर मार्ग पर सड़क के किनारे पर ।
4. सांदीपनी मंदिर से मंगलनाथ मंदिर मार्ग पर एक साइड में पार्किंग करना है। जाट धर्मशाला से केडी गेट मार्ग पर सड़क के किनारे वाहन प्रतिबंधितः- निम्नलिखित मार्गों से वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
1. जाट धर्मशाला से अंकपात मार्ग, खाक चौराहा से संदीपनी मंदिर तक
2. ईदगाह से अंकपात मार्ग तक ।
डायवर्सनः निम्नलिखित मार्ग पर आम वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
1. मकोडिया आम से खाक चौक जाने वाले मार्ग पर ।
2. वीर सावरकर से खाक चौक जाने वाले मार्ग पर ।
3. मंगलनाथ से सांदीपनी मंदिर पर जाने वाले मार्ग पर ।
4. निकास से जाट धर्मशाला जाने वाले मार्ग पर ।
5. के.डी. गेट से जाट धर्मशाला मार्ग
6. पिपलीनाका से जाट धर्मशाला जाने मार्ग पर ।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे