नृसिंह घाट पर आज से प्रारंभ होगी 41 दिवसीय दिव्य महातपस्या
सुबह 3 से 6 बजे तक 108 मिट्टी के घड़े से जलधारा दिव्य महातपस्या होगी
उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका स्थित नृसिंह घाट पर आज 18 दिसंबर से 41 दिव्य महातपस्या प्रारंभ होने जा रही है। जिसमें प्रतिदिन शिव भक्त 108श्री मंहत प्रद्युम्न मुनि जी/ बड़ा उदासीन द्वारा शिव शक्ति कृपा से ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक 108 मिट्टी के घड़े से जलधारा दिव्य महातपस्या होगी।चेतन गुरू ने बताया कि यह 41 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान युवा पीढ़ी को सद्मार्ग पर लाने और शिव भक्ति को फैलाने के उद्देश्य से हो रहा है। सुबह 3 बजे मस्तिष्क पर मिट्टी के घड़े चढ़ाए जाएंगे साथ ही रूद्री का पाठ, शिव यज्ञ नृसिंह घाट पर होगा। विश्व कल्याणार्थ हो रही इस तपस्या में उदासीन पंचायती बड़ा अखाड़ा के श्रीमहंतश्री दुर्गा दास जी पंजाब हरिचरण दास उज्जैन हरियाणा गुजरात राजस्थान सहित संपूर्ण भारतवर्ष से तपस्वी आए हैं। महातपस्या के एक दिन पूर्व प्रेमानंद महाराज को श्रध्दांजलि समस्त संतों एवं भक्तों ने अर्पित की।
2023-12-17