उज्जैन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गृहनगर उज्जैन मैं ऐतिहासिक स्वागत हुआ। सीएम बनने के बाद वे शनिवार को दूसरी बार बार शहर पहुंचे थे। इसे लेकर पार्टी व शहरवासियों ने उनके स्वागत के लिए रैली की तैयारी की थी। ये रैली शाम को दशहरा मैदान से शुरू हुई। डॉ. यादव एक रथ नुमा वाहन में सवार होकर आगे बढ़ रहे थे। उनके साथ सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व नगराध्यक्ष विवेक जोशी आदि भी रथ में सवार थे। जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ रहा था मार्ग के दोनों तरफ बने मंचों से फूल-पंखुड़ियां व गुलाल उड़ाकर सीएम का स्वागत किया जाता रहा। स्वागत करने वालों ने पूरे रूट में 1 हजार से अधिक मंच बनाए थे। मंचों पर तो स्वागत करने वालों की भीड़ थी ही पूरे रूट में भी पैर रखने की जगह नहीं मिल रही थी। मार्ग खचाखच भरा हुआ था। ढोल-ढमाके व डीजे की धुन पर स्वागत रैली आगे बढ़ती रही। कई स्थानों पर आतिशबाजी भी की जाती रही। रथ में सवार डॉ. यादव मुस्कुराते हुए और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकारते आगे बढ़ते रहे। कई दफे सीएम भी जनता व समर्थकों पर फूल बरसाते नजर आए। कई मंचों से सीएम को त्रिशूल, गदा, तीर-कमान, मुकुट व साफा-दुपट्टे भेंट किए गए। मंचों से मिठाई वितरित कर एक-दूसरे का मुंह भी मीठा |करवाया गया।
सीएम ने सभी के बीच बैठ पीएम को सुना और फिर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की हेलीपेड से सीएम डॉ. यादव सीधे दशहरा मैदान पहुंचे। यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ समारोह में शामिल हुए। डॉ. यादव ने मंच की बजाय सामने जनता व भाजपाइयों के साथ मैदान में लगी कुर्सी पर बैठकर पीएम नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना। पीएम इस आयोजन में वर्चुअल शामिल हुए थे। पीएम ने अपने भाषण में कहा
कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के
साथ मोदी की गारंटी वाली यात्रा शुरू हो गई हैं। यह यात्रा डेढ़ हजार शहरों में पहुंचेगी। इस बीच पीएम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर वर्चुअल किया। पीएम के वर्चुअल संवाद के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्वलित कर एवं आईईसी वैन को हरी झंडी दिखाकर उज्जैन से पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। पहली बार मंच लगाने के लिए जगह कम पड़ी स्वागत रैली के लिए लोगों में ऐसा उत्साह था कि वे रात से सुबह तक तैयारियों में जुटे रहे। यह पहली बार था क्कि शहर में मंच लगाने के लिए जगह कम पड़ गई। जगह नहीं मिली तो लोगों ने मंच तक शेयर किए। यानी एक मंच से दो या इससे अधिक ग्रुप्स ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इन्होंने किया सीएम का स्वागत डॉ. सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, सोनू गेहलोत, राजेंद्र भारती, पारस जैन, इकबालसिंह गांधी, जयसिंह दरबार, भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, जगदीश अग्रवाल, यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल, राजपालसिंह सिसौदिया, ओम जैन, सत्यनारायण खोईवाल, कपिल यादें, अशोक जैन चायवाला, महेश सीतलानी, दीपक बेलानी, होटल एसोसिएशन के सुरेश मोढ़, डॉ. रवि सोलंकी, आनंद बोराना, उमेश महाजन, रमेश सामदानी, अभा यादव महासभा के जिलाध्यक्ष नारायण यादव, संजय यादव, आरके डेवलपर्स के राकेश अग्रवाल, घनश्याम गनी भय्या, पराग मित्तल, विजय मित्तल, अंबाराम माहेश्वरी, अर्पित माहेश्वरी, ऋषि वर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि भदौरिया, नेता प्रतिपक्ष रवि राय आदि। अनकंट्रोल उत्साह : सुरक्षा
घेरा तोड़ सीएम तक पहुंचे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत करने के लिए हेलीपेड पर वैसे तो संख्या तय थी लेकिन नेता समर्थक और परिचितों में यादव के सीएम बनने प उत्साह इतना अधिक था कि कोई लाइनअप तक् नहीं हुआ। जैसे ही हेलिकॉप्टर से डॉ. यादव उतरे तो फिर स्वागत करने वालों ने ऐसा घेरा कि कार मे बैठने में 30 मिनट लग गए। सीएम के साथ आए सुरक्षाकर्मी नेताओं को रोकते रहे लेकिन सुरक्षा घेरा तोड़कर स्वागत करने वाले करीब पहुंच ही गए। सिख समाज के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह अरोरा समेत तीन लोग गिर भी पड़े। शनिवार दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन पर लैंड हुआ। वे जैसे ही हेलिकॉप्टर से उत्तरे तो नेता, समर्थक व उनसे मिलने वालों ने घेर लिया। पुलिसकर्मी खींचकर दूर हटाने का प्रयास करते पर आधे घंटे तक स्वागत करने वालों ने उन्हें हेलीपेड से आगे नहीं बढ़ने दिया। एक बार डॉ. यादव कार में बैठने के लिए गाड़ी तक पहुंच भी गए, इतने में फिर आवाज आई कि हमसे तो मिल लो सुबह 11 बजे से खड़े हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव फिर उनके पास पहुंचे व स्वागत के बाद दोपहर 3 बजकर 43 मिनट पर हेलीपेड से रवाना हुए। भीड़ में कई लोगों की जेब भी कट गई। भीड़ में चोर भी सक्रिय थे। लोगों ने जेब कटने की बात कही व चर्चा भी होती रही। इधर, पुलिस का कहना था कि थाने पर कोई शिकायत करने नहीं पहुंचा।
2023-12-17