मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने लाल परेड मैदान भोपाल पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव भोपाल के लिये रवाना हुए, जनप्रतिनिधियों से सौजन्य भेंट

Listen to this article

उज्जैन 13 दिसम्बर। प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को लाल परेड मैदान भोपाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जगदीश प्रसाद जी नाडा अमित जी शाह नितिन गडकरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी  ज्योतिराव सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात उज्जैन आकर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन पं.राजेश पुजारी, पं.आकाश पुजारी, पं.यश गुरू, पं.अर्पित पुजारी, पं.राघव पुजारी, पं.महेश पुजारी आदि ने सम्पन्न करवाया। पूजन-अर्चन के बाद नन्दी हॉल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं अपर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री संदीप सोनी ने भगवान महाकाल का मोमेंटो भेंट किया।इस अवसर पर उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, संभागायुक्त डॉ.संजय गोयल, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, एसपी श्री सचिन शर्मा, आयुक्त नगर निगम श्री रोशन कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, प्रशासक श्री संदीप सोनी, जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं श्रद्धालुगण आदि उपस्थित थे।
प्रदेश के नवागत मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव बुधवार को श्री महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन-अर्चन के पश्चात भोपाल के लिये रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व हेलीपेड पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों से सौजन्य भेंट की।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे