◾नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोतवाली एवम् थाना प्रभारी महाकाल द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स, नगर सुरक्षा समिति की ली संयुक्त बैठक ।◾थाना महाकाल, जीवजीगंज के संवेदनशील/अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का किया परिचय अभ्यास।

Listen to this article

107 बटालियन दुत कार्य बल की ए/कंपनी का 01 प्लाटून का जिला उज्जैन में आगमन हुआ जो दिनांक 28.11.23 से 04.12.23 तक जिले में आने वाले थाना क्षेत्रों के सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील/अतिसंवेदनशील इलाके का दौरा करेगी एवम् अपने अभियान के दौरान फ्लेग मार्च, इलाके की जानकारी, तथा सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेगी ।
इसी क्रम में आज प्लाटून द्वारा दिनांक 02.12.23 थाना क्षेत्र महाकाल और जीवाजीगंज में परिचय अभ्यास किया गया है इस प्लाटून का नेतृत्व श्री विनय कुमार पाण्डेय (सहायक कमांडेंट) व साथ में इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार सिंह और अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान शामिल रहे यह प्लाटून आने वाले दिनों में सभी थाना क्षेत्रों के सांप्रदायिक तौर पर संवेदनशील/अति संवेदनशील इलाकों में सांप्रदायिक दंगा फैलाने वाले असामाजिक तत्वों तथा इलाकों की जानकारी भी लेगी ताकि भविष्य में यदि दंगा जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत कार्यवाही कर सकें इसके अलावा इस अभ्यास के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री ओम प्रकाश मिश्रा एवं थाना प्रभारी महाकाल अजय वर्मा एवं नगर सुरक्षा समिति महाकाल के सदस्यगण के साथ सहयोग करेगा।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे