आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक का राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन 3 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति करेंगी सम्मानितप्रदेश के लिए गौरव

Listen to this article

दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय अवार्ड में
*सर्वश्रेष्ठ राज्य दिव्यांगता आयुक्त अवार्ड* हेतु मध्य प्रदेश के आयुक्त निःशक्तजन श्री संदीप रजक को चुना गया है। प्रदेश में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन, दिव्यांगजनो हेतु शिक्षण, पुनर्वास, रोजगार, स्वरोजगार, खेल, बाधा रहित वातावरण के साथ ही यूडीआईडी कार्ड बनाने में देश में सबसे बेहतर कार्य किया गया है। श्री रजक द्वारा निरंतर जिला स्तर पर चलित न्यायालय, एडवोकेसी बैठकों के माध्यम से दिव्यांगजनों की समस्याओं के निराकरण और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 3 दिसंबर के अवसर पर श्री रजक को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली में अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है। इसके साथ ही मप्र राज्य को सुगम्य भारत अभियान के कार्यान्वयन के लिए भी राष्ट्रीय अवार्ड के लिए चयन किया गया है।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे