पहली बार पीठासीन अधिकारी बनी कविता सोनी ने मतदान कराने का बेहतर अनुभव किया। जो सुखद अनुभव रहा । कलेक्टर एवं एसपी ने ढोल धमाकों के साथ पहले मतदान पार्टी के आने पर पुष्प हारो से आत्मीय स्वागत किया।

Listen to this article

उज्जैन। 17 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह , जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीणा, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम. एस. कब्जे आदि वरिष्ठ अधिकारियों ने ढोल धमाका के साथ मतदान दलों को पहले आने पर आत्मीय पुष्प हारो से स्वागत किया एवं मतदान दलों को हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर पहली बार शासकीय उ मा वी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कि सुश्री कविता सोनी ने बताया कि मैं पहली बार पीठासीन अधिकारी बनकर जो बेहतर अनुभव किया है वह सरहनी है सबका सहयोग मिला इसलिए में उन्हें सबको हृदय धन्यवाद व्यक्त करती हूं आभार व्यक्त करती हूं। पहली बार पीठासीन अधिकारी बनने पर मतदाताओं एवं अभ्यार्थियों का सहयोग मिला है उन्हें भी में धन्यवाद देती हूं और शांतिपूर्ण मतदान हुआ इसके लिए आभार व्यक्त करती हूं।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने सर्वप्रथम उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 150 / 149 मॉडल स्कूल तत्पश्चात उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 53 54 55 56 ऋषि नगर के मतदान दलों के आगमन पर ढोल धमाकों के साथ पुष्प हारो से स्वागत किया गया।

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे