उज्जैन | भाजपा का एजेंडा है हर गांव विकसित और समृद्ध हो। जनप्रतिनिधि और सेवक के रूप में मेरा भी हमेशा यही प्रयास रहा है। इस बार फिर भाजपा की सरकार बनती है तो हम विकास की नई सोच के साथ गांवों की सूरत को और बदल देंगे। इस की बात की गारंटी मैं देता हूं। यह बात उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. मोहन, यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कही। मीडिया संयोजक कपिल यार्दे ने बताया डॉ. यादव ने क्षेत्र के गांव नीलकंठ, झिरोलिया, हमीरखेड़ी, अजराना, टकवासा, कंडारिया, ऐरवास, खेमासा, बूचाखेड़ी, आकासोदा आदि में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें विकसित गांव-खुशहाल गांव का भरोसा दिलाया। गांवों में डॉ. यादव का मतदाताओं ने स्वागत कर जीत का आशीर्वाद दिया।
2023-11-02