उज्जैन | कांग्रेस की उज्जैन उत्तर विधानसभा की प्रत्याशी माया राजेश त्रिवेदी का बुधवार को वार्ड क्रमांक 4 में जनसंपर्क हुआ। उन्हें जनता ने सड़क, गंदगी, ड्रेनेज, पेयजल आदि की समस्याएं बताई। माया त्रिवेदी ने कहा कि इस चुनाव में जनता उन्हें आशीर्वाद प्रदान करे, वे रोडमैप तैयार करके प्रत्येक समस्या का समाधान करेंगी। माया त्रिवेदी ने महिला कारीगर के साथ मिट्टी के दीपक भी बनाए। जनसंपर्क के दौरान रवि भदौरिया, महेश सोनी, आजाद यादव, अशोक भाटी, योगेश शर्मा, शैलेंद्र व्यास, परमानंद मालवीय, मुजीब सुपारी वाले, गीता यादव, इमरान खान, गोपाल बागरवाल, सोनू चौधरी, बाबू यादव, अभिषेक लाला शर्मा, विशाल यादव, राजू तोमर, आकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
2023-11-02